Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection Day 2: मैदान को पछाड़ के बॉक्स ऑफिस पर की अंधाधुंध कमाई।

Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection Day 2: 2024 की बेहतरीन फिल्मो में से एक ये फिल्म BMCM लोगो के बीच काफी पॉपुलर हो रही है। आपको बता दे की ये फिल्म पहले 10 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन अचानक से इस फिल्म की रिलीज़ डेट को बड़ा के 11 अप्रैल कर दिया गया है। फिल्म ने अपने पहले ही दिन में मैदान को पीछे छोड़ बेहिसाब कमाई कर के बॉक्स ऑफिस पर कब्ज़ा कर लिया है।

Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection Day 2

बड़े मियां छोटे मियां फिल्म में आपको पहली बार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी देखने को मिलने वाली है। आज जानते है की मूवी कितना कमा सकती है।

Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection Day 2

बड़े मियां छोटे मियाँ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करे तो फिल्म ने अपने पहले दिन 15.75 करोड़ रुपए की कमाई बॉक्स ऑफिस से कर ली है। और अब दूसरे दिन की बात करे तो Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection Day 2 में 07 करोड़ रुपए की कमाई बॉक्स ऑफिस से की है।

Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection

BMCM Box Office Days Collection (in Crores)
Day 1 ₹ 15.75 Cr
Day 2 ₹ 07 Cr
Total ₹ 22.75 Cr

 

इसके आलावा 2024 में सबसे ज्यादा ओपनिंग देने वाली 5 फिल्मे। 

मूवी फर्स्ट डे ओपनिंग
फाइटर 22.5 करोड़
बड़े मियां छोटे मियां 15.75 करोड़
शैतान 14.75 करोड़
क्रू 9.25 करोड़
मैदान 7.10 करोड़

इस पोस्ट को भी पड़े:- iPhone 16 Launching Date: प्राइस से लेकर फीचर्स तक, iphone16 रिलीज़ खबर हुई लीक।

इस पोस्ट को भी पड़े:- Samsung M55 5G: भारत में लांच, 2000 रुपए का डिस्काउंट, अभी सस्ते में खरीद लो। 

BMCM Vs Maidaan Advance Booking

जहाँ ‘बड़े मियां छोटे मियां‘ फिल्म अली अब्‍बास जफर के डायरेक्‍शन में बनी है तो वही दूसरी ओर ‘मैदान‘ फिल्म को अमित शर्मा के डायरेक्‍शन में बनाया गया है। अब देखना ये दिलचस्प रहेगा की कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा कमाई कर सकती है। दोनों ही फिल्मो के दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग की बात करे तो इस मामले में BMCM एडवांस बुकिंग के मामले में मैदान से कही आगे है।

  • BMCM Advance Booking       1.6 करोड़ रुपए
  • Maidaan Advance Booking    0.55 करोड़ रुपए
Bade Miyan Chote Miyan Release Date

अली अब्‍बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को पहले 10 अप्रैल को रिलीज़ किया जाना था लेकिन इसकी डेट को एक दिन आगे बड़ा के इस फिल्म को 11 अप्रैल को रिलीज़ किया गया है।

इस पोस्ट को भी पड़े:- Pushpa 2 Release Date: Allu Arjun के बर्थडे को और भी खास बनाने के लिए आ रहा है पुष्पा 2 का टीज़र।

Bade Miyan Chote Miyan Budget

बड़े मियां छोटे मियां फिल्म के बजट की बात करे तो इस फिल्म का निर्माण 350 करोड़ रुपए के बजट में हुआ है।

Bade Miyan Chote Miyan Cast

बड़े मियां छोटे मियां फिल्म में कास्ट की बात करे तो इसमें मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार और टाईगर श्रॉफ के अलावा  सुनाक्षी सिन्हा अहम क़िरदार में है। इसके अलावा फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन खलनायक की भूमिका कबीर के रोल में है। इसके आलावा भी और काफी किरदार है।

  • Akshay Kumar as Firoz “Freddy
  • Tiger Shroff as Rakesh “Rocky
  • Prithviraj Sukumaran as “Kabir
  • Manushi Chhillar as “Captain Misha
  • Alaya F as IT “Specialist Pam
  • Sonakshi Sinha as Priya (special appearance)
  • Ronit Bose Roy as Colonel Adil Shekhar Azad
  • Manish Chaudhari as Karan Shergill
  • Shahab Ali as Captain Vikram
  • Pawan Chopra as Defence Secretary

हमारे इस पोस्ट पर आने के लिए आपका धन्यवाद। कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों, रिलेटिव्स के पास भी शेयर करें। और हमारे वेबसाइट के होम पेज gatimaantime.com पर भी पहुंचें। बेल नोटिफिकेशन को भी ऑन करें ताकि आपको ताज़ा खबरें सबसे पहले मिल सके।

Leave a Comment