BharatGPT Kya Hai: पहले के समय से तुलना की जाये तो अब समय काफी बदल गया हैं। क्योकि अब दौर टेक्नोलॉजी का हैं। और समय के साथ-साथ टेक्नोलॉजी काफी ज्यादा विकसित होती ही जा रही हैं, जिसमे AI को आने वाली टेक्नोलॉजी का फ्यूचर बताया जा रहा हैं। AI की मदत से हम अपने काम को भी काफी आसान कर सकते हैं। और अब तो AI से सम्बंधित काफी टूल्स आ गए है। जिसकी मदत से आप टेक्स्ट को वॉइस में कन्वर्ट कर सकते हैं। अपने हिसाब से जो इमेज आपको गूगल पे भी न मिले वैसी इमेज को AI से आसानी से बनवा सकते हैं।
अब तो मोबाइल में भी AI के काफी फीचर आने लगे हैं। सैमसंग की S24-Seires तो पूरी AI पर ही आधारित हैं। अभी तो ये फ्री है, लेकिन क्या पता फ्यूचर में इसके भी चार्जेज हो जाये। 30 नवंबर 2022 को जब से ChatGPT मार्किट में आया था लांच होते ही इंटरनेट पर खलबली मच गयी थी क्योकि ये एक बहुत ही अद्भुद खोज थी। जिसकी मदत से आप चन्द सेकण्ड्स में अपने पूछे गए प्रश्न का उत्तर पा सकते हैं।
लेकिन इन सब के बावजूद भी ChatGPT में अभी काफी सुधर की ज़रूरत हैं। क्योकि इसमें ट्रांसलेट ठीक तरह से नहीं होता हैं। काफी भाषाओ को ये अभी सपोर्ट भी नहीं करता हैं। इन सब कमियों के चलते अब भारत के दिग्गज बिज़नेसमेन मुकेश अम्बानी भी AI वर्ल्ड में कदम रखने वाले हैं। और देखना अब ये होगा की अम्बानी जी इस क्षेत्र में कितनी क्रांति लाएंगे क्योकि इंटरनेट में तो आप जानते ही होंगे उन्होंने कितनी बड़ी क्रांति लायी थी जिसकी वजह से आज घर घर में सब लोग इंटरनेट का उपयोग कर पा रहे हैं।
BharatGPT Kya Hai
आप सब ने ChatGPT का नाम तो सुना ही होगा। जब से ये लांच हुआ हैं, तब से हर कोई इसी कोशिश में लगा हुआ हैं, की कैसे भी करके ChatGPT जैसा कोई दूसरा और उससे बेहतर AI टूल बना ले। इसी कोशिश में भारत के सबसे बड़े बिज़नेसमेन के बेटे आकाश अम्बानी सामने निकल कर आये हैं। और उन्होंने ये बता दिया हैं, की अब भारत का अपना AI टूल्स होगा BharatGPT जो ChatGPT से कड़ी टक्कर लेगा।
BharatGPT एक AI टूल हैं। जो काफी सारी भाषाओ को सपोर्ट करता हैं। जिसकी मदत से आप इससे कोई भी प्रश्न कई प्रकार की भाषाओ में पूछ पाएंगे। BharatGPT से आप कोडिंग, कंटेंट राइटिंग, मैथ के प्रश्न और भी कई प्रकार के काम करवा सकते हैं। अगर इसे बनाने वाली कंपनी की बात करे तो इसे बनाने का काम Reliance Jio कर रही हैं। इसे काफी एडवांस टेक्नोलॉजी से बनाया जा रहा जिससे आप इसे और भी ज्यादा आसान तरीके से उपयोग कर सके।
BharatGPT को कौन बना रहा हैं ?
आकाश अम्बानी ने बताया हैं कि BharatGPT को बनाने के लिए इनकी कंपनी काफी लम्बे समय से काम कर रही हैं। जिसके लिए इन्होने IIT Bombay के साथ पार्टनरशिप में मिलकर काम भी कर रहे हैं। और बहुत ही जल्द AI टूल भारत में हम सबको देखने को मिलेगा जिसके बाद से आप सभी इसका उपयोग कर पाएंगे।
BharatGPT Launch Date
अगर बात करे BharatGPT के लांच डेट की तो अभी इसके बारे में कंपनी की तरफ से भी कोई भी जानकारी सामने निकल कर नहीं आयी है। लेकिन ऐसा अंदाज़ा लगाया जा रहा हैं, की BharatGPT 2025 तक भारतीय बाजार में आ जायेगा जिसके बाद आप इसका उपयोग कर पाएंगे।
BharatGPT और ChatGPT में क्या है अंतर ?
ChatGPT को तो हम 1 साल से जानते हैं। और जैसे की इससे आपको कुछ भी आपको पूछना होता हैं, तो आप इसको कमांड देते हैं जिसके बाद ये आपको रिजल्ट शो कर देता हैं। इसी तरह आप इसे भी ऐसे ही उपयोग कर सकेंगे। लेकिन कुछ ऐसे अंतर जो आपको पता होने चाहिए। BharatGPT भारतीय App है जिसको मुकेश अम्बानी बना रहे हैं, जबकि ChatGPT एक विदेशी App है, जिसे सैम ऑल्टमैन नाम के व्यक्ति ने बनाया हैं। इसके आलावा BharatGPT में आपको ज्यादा भाषाओ का उपयोग कर पाएंगे जिसमे 12 भारतीय और इसके आलावा और भी बहुत सी भाषाओ का आप प्रयोग कर पाएंगे जो ChatGPT अभी इतनी सारी लैंग्वेज को सपोर्ट नहीं करता हैं।
BharatGPT का उपयोग कैसे करे
BharatGPT का उपयोग आप ChatGPT की तरह ही कर पाएंगे जिसके लिए आपको चैट बॉक्स में जो भी प्रश्न पूछना हैं, उस प्रश्न को आप टाइप करेंगे और उसके बाद ये AI टूल आपको उसको उत्तर निकाल कर दे देगा।
हमारे इस पोस्ट पर आने के लिए आपका धन्यवाद। कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों, रिलेटिव्स के पास भी शेयर करें। और हमारे वेबसाइट के होम पेज gatimaantime.com पर भी पहुंचें। बेल नोटिफिकेशन को भी ऑन करें ताकि आपको ताज़ा खबरें सबसे पहले मिल सके।