Crew Box Office Collection Day 5: वीकेंड के बाद से फिल्म पर हुआ बुरा असर।

Crew Box Office Collection Day 5: हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म क्रू आयी है। इस फिल्म ने अपने रिलीज़ के पहले तीन दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी खासी कमाई करी है। Rajesh Krishnan के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड के बाद से ही कुछ खास कमल नहीं दिखा पा रही है। जहाँ क्रू ने बॉक्स ऑफिस पर रविवार के दिन 10.50 करोड़ रुपए कमाए थे तो वही अब इस फिल्म ने सोमवार के केवल 4.5 करोड़ रुपए ही कमा कर रह गयी। लेकिन अब फिल्म के कलेक्शन दिन प्रतिदिन गिरते ही जा रहे है।

Crew Box Office Collection Day 5 sacnilk

इस फिल्म में आपको करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन एयर होस्ट्रेस के रोल में देखने को मिलेंगी। ये फिल्म एक मोस्ट अवेटेड कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। जिसके टीज़र की एक झलक देखने से ही लोग इस फिल्म के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हो रहे थे। आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की फिल्म ने अपने पांचवे दिन में कितनी कमाई करी है।

इस पोस्ट को भी देखे:- Pradeep Mishra Ji Katha Schedule 2024: आखिर क्यों नहीं हो रही श्री बेलपत्र शिवमहापुराण कथा, बाकि की कथा भी हुई रद्द।

Crew Box Office Collection Day 5

जैसा की अब तक देखने को मिल रहा था की Crew मूवी ने अपने तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस से अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया था लेकिन आज पांचवे दिन भी हालत बहुत ख़राब है,  जहा फिल्म पहले 10.50 करोड़ रुपए के लगभग कमा रही थी वही अब इसकी हालत इतनी ख़राब हो गयी है की ये कमाई 50% से घट के आधी रह गयी है।

क्रू ने अपने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की थी, जिसके बाद क्रू ने सिनेमाघरो से अपने पहले दिन में 9 करोड़ रुपए की कमाई की है। वही क्रू मूवी के दूसरे और तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाये तो Crew ने बॉक्स ऑफिस से 9.5 करोड़ और 10.50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। लेकिन पहले वीकेंड के बाद अब फिल्म की हालत सोमवार से ख़राब होती नज़र आ रही है।

अब आपको क्रू मूवी के पांचवे दिन का कलेक्शन बताते है। Crew Box Office Collection Day 5 में फिल्म ने केवल 3.5 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया है।

Crew Box Office Days Collection (in Crores)
Day 01 ₹ 9 Cr
Day 02 ₹ 9.5 Cr
Day 03 ₹ 10.50 Cr
Day 04 ₹ 4.5 Cr
Day 05 ₹ 3.5 Cr
Total ₹ 37 Cr

Crew Movie 2024 Cast

फिल्म में करीना, कृति और तब्बू के अलावा कपिल शर्मा का भी किरदार नजर आया है।

Crew Movie 2024 Cast Roll In Crew
Tabu Geeta Sethi
Kareena Kapoor Khan Jasmine Kohli
Kriti Sanon Divya Rana
Diljit Dosanjh Jaiveer Singh Rathore
Kapil Sharma Arun Sethi
Rajesh Sharma Pruthviraj Mittal
Kulbhushan Kharbanda Nanu
Saswata Chatterjee Vijay Walia

इस फिल्म में कपिल शर्मा ने कैमियो रोल किया है। इसके अलावा क्रू में दिलजीत दोसांझ भी नजर आए हैं, जिन्होंने एक अहम भूमिका अदा की है।

Crew Release Date in India

Crew मूवी को भारत में 29 मार्च को रिलीज़ किया गया है। इस मूवी को भारत के आलावा 70 से भी ज्यादा देशो में रिलीज़ किया गया है। इसके आलावा इसे पूरे भारत में 1200 से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है।

इस पोस्ट को भी देखे:- Bank Holiday in April 2024: केवल आधे महीने ही खुलेंगी बैंक।

Crew Movie Budget

Crew मूवी Rajesh Krishnan के निर्देशन बनी एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। क्रू मूवी के बजट की बात करे तो इस मूवी का बजट लगभग  60 करोड़ रुपए है। जिस हिसाब से इस फिल्म ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की है उससे ये पता चलता है की फिल्म बहुत जल्द ही अपने बजट को कवर कर लेगी और हिट साबित हो जाये।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

  • Is Crew hit or flop?

पहले दिन के हिसाब से तो Crew मूवी ने बॉक्स ऑफिस से काफी अच्छी कमाई की है। लेकिन अब देखना ये है की ये अपने बजट से कितना ऊपर जाएगी तब पता चलेगा की ये मूवी हिट हुई या फ्लॉप।

  • Is Crew released on Netflix?

आप Crew मूवी को नेटफ्लिक्स पर देख सकते है। 2 महीने के अंत तक में ये मूवी आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी।

  • Where can I watch Crew?

आप Crew (क्रू) मूवी को OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते है। लेकिन आपको ये मूवी नेटफ्लिक्स पर अभी नहीं बल्कि 2 महीने के बाद देखने को मिलेगी।

हमारे इस पोस्ट पर आने के लिए आपका धन्यवाद। कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों, रिलेटिव्स के पास भी शेयर करें। और हमारे वेबसाइट के होम पेज gatimaantime.com पर भी पहुंचें। बेल नोटिफिकेशन को भी ऑन करें ताकि आपको ताज़ा खबरें सबसे पहले मिल सके।

Leave a Comment