Don 3 Update: डॉन 3 फिल्म में रणवीर के साथ पहली बार होंगी ये एक्ट्रेस।

Don 3 Update: जब से डॉन 3 मूवी का अनाउंसमेंट हुआ है, तब से फैंस काफी उत्साहित हो गए है। और ये जानने के लिए उत्सुक है की इस बार भी फिल्म में पुराने एक्ट्रेस हैं, या कुछ नए भी शामिल हुए हैं। साथ ही ये मूवी कब तक रिलीज़ होगी ये सब अगर आप जानना चाहते हैं, तो कृपया पोस्ट को पूरा पड़े।

Farhan-Akhtar-new-movie
Farhan Akhtar

जब से फिल्म डॉन 3 का अपडेट आया हैं, तो इसके बाद से ही कुछ फैंस काफी खुश हो गए है, तो कुछ न खुश। अब इसका कारण ये हैं, की जैसे ही लोगो के ये पता चला की डॉन 3 फिल्म को कन्फर्म कर दिया हैं। और जल्द ही ये फिल्म हमे सिनेमा घरो में देखने को मिलेगी इसके बाद से ही सारे फैंस काफी खुश हो गए, लेकिन जब उन्हें पता चला की इस बार मेन लीड रोल के लिए एक्टर और एक्ट्रेस दोनों को बदल दिया गया है, उसके बाद से ही कुछ फैंस न खुश हो गए हैं।

Don 3 Update: रणवीर सिंह के संग दिखेंगी ये एक्ट्रेस

डॉन 3 में फरहान अख्तर ने रणवीर सिंह को मेन लीड रोल के लिए कन्फर्म कर लिया हैं। जिसके बाद से ही दर्शको को ये जानने के लिए बेताब हो रहे हैं, की रणवीर के संग मेन लीड रोल में कौन सी एक्ट्रेस काम करने वाली हैं। तो इसका भी खुलासा हो गया हैं। रणवीर के साथ इस फिल्म में आपको अपने रोमेंटिक अंदाज़ से लोगो का दिल जीतने वाली बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस  कियारा आडवाणी देखने को मिलेंगी।

Don-3-Update

अब इस खबर के बाद से ही कुछ लोग दोनों की केमिस्ट्री को देखने के लिए उत्साहित है तो वही कुछ लोग इस लिए निराश है, की उन्हें पहली वाली ही जोड़ी चाहिए थी। अब देखना ये है की परदे पर पहली बार ये जोड़ी कैसा प्रदर्शन करेंगी।

Don 3 Cast

डॉन 3 में रणवीर सिंह ने शारुख खान की जगह ली है। तो वही कियारा अडवाणी ने देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की जगह नई एक्ट्रेस के रूप में जगह ली हैं। Don (2006) में इस मूवी का फर्स्ट पार्ट आया था। इसके बाद (2011) में इस मूवी का दूसरा पार्ट आया था। इन दोनों ही पार्ट में शारुख खान मेन लीड रोल में थे। जिनका नाम विजय था साथ ही इनके साथ एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने काम किया था जिनका नाम रोमा भगत था।

ये पोस्ट भी पड़े:- Bhool Bhulaiyaa 3: के लिए फिल्म के डायरेक्टर ने अक्षय कुमार को लेकर कह दी ये बड़ी बात।

Don 3 Release Date

आने वाली 2025 की एक बड़ी अपकमिंग मूवी में से ये फिल्म एक हैं। डॉन 3 फिल्म को लेकर अभी इसके मेकर्स ने कुछ भी खुलासा नहीं किया हैं। अभी केवल अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं, और सूत्रों की माने तो इस फिल्म की शूटिंग जुलाई से अगस्त के बीच में स्टार्ट हो सकती है। और ये फिल्म आपको 2025 की स्टार्टिंग तक में ही देखने को मिलेंगी। 2024 में तो इस फिल्म की शूटिंग ही कम्पलीट हो पायेगी।

कियारा और रणवीर ने जताई ख़ुशी

फिल्म डॉन 3 को लेकर कियारा अडवाणी और रणवीर सिंह दोनों ही बेहद खुश है। कियारा ने अपनी ख़ुशी को ज़ाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर की है जिसमे वे डॉन 3 का हिस्सा हैं। इसके आलावा फरहान अख्तर का कहना है, की में रणवीर सिंह के संग काम करने को लेकर बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हूं।

हमारे इस पोस्ट पर आने के लिए आपका धन्यवाद। कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों, रिलेटिव्स के पास भी शेयर करें। और हमारे वेबसाइट के होम पेज gatimaantime.com पर भी पहुंचें। बेल नोटिफिकेशन को भी ऑन करें ताकि आपको ताज़ा खबरें सबसे पहले मिल सके।

Leave a Comment