Dukaan Box Office Collection Day 7: फिल्म ने कमाए 1 करोड़ रुपए।

Dukaan Box Office Collection Day 7: भारतीय सिनेमा जगत में आने वाली फिल्म दुकान बॉलीवुड की एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। दुकान फिल्म को सिद्धार्थ सिंह और गरिमा वहाल ने निर्देशित किया है। इस फिल्म को A Jhunjhunwala, SK Ahluwalia, Siddharth Singh, और Garima Wahal ने Produce किया है। जिस हिसाब से इस फिल्म ने अपने छठवे दिन कमाई की है वो पहले दिन की तुलना में 4 गुना अधिक है अब देखना ये है की ये फिल्म अपने सातवे दिन में कैसा कलेक्शन कर पाती है।

Dukaan Box Office Collection Day 7: दूसरे ही दिन में बढ़ गए मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।

इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में मोनिका पंवार जैस्मीन के रोल में नज़र आती है। इस फिल्म का मुकाबला 10 अप्रैल को रिलीज़ हुई फिल्म बड़े मिया छोटे मिया और अजय देवगन की फिल्म मैदान से है।

Dukaan Box Office Collection Day 7

Dukaan Box Office Collection Day 7 में दुकान फिल्म ने अपने सातवे दिन बॉक्स ऑफिस से लगभग 10 लाख रुपए की कमाई कर ली है।

जिस हिसाब से इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से कमाई की है उस हिसाब से अब ये देखना रहेगा की क्या ये फिल्म अपना बजट भी कवर कर पायेगी या नहीं। क्योकि इस फिल्म के सात दिन के भी कलेक्शन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे है। इसके आलावा इस फिल्म को कई फिल्मो से मुकाबला करना है।

Dukaan Box Office Collection Collection (in Crores)
Day 01 ₹ 0.07 Cr
Day 02 ₹ 0.12 Cr
Day 03 ₹ 0.15 Cr
Day 04 ₹ 0.15 Cr
Day 05 ₹ 0.20 Cr
Day 06 ₹ 0.28 Cr
Day 07 ₹ 0.10 Cr
Total ₹ 1.07 Cr

 

इस पोस्ट को भी देखे:- Royal Enfield Classic 350 Price in Kolkata: जानिये कोलकत्ता में क्लासिक 350 की ओन रोड कीमत।

Dukaan Release Date

Dukaan सिद्धार्थ सिंह और गरिमा वहाल के निर्देशन में बनी एक ड्रामा फिल्म है। जो की कॉमेडी से भरी हुई है। इस फिल्म को भारत के सिनेमाघरों में 05 अप्रैल 2024 को रिलीज़ किया गया है।

इस पोस्ट को भी देखे:- Pushpa 2 Release Date: Allu Arjun के बर्थडे को और भी खास बनाने के लिए आ रहा है पुष्पा 2 का टीज़र।

Dukaan Cast in Hindi

  • Monika Panwar as Jasmine
  • Sikandar Kher as Sumer
  • Monali Thakur as Diya
  • Soham Majumdar as Armaan
  • Himani Shivpuri
  • Geetika Tyagi

Dukaan Budget in Hindi

दुकान मूवी एक बहुत ही कम बजट में बनने वाली फिल्म है। इस फिल्म का निर्माण केवल 6 करोड़ रुपए के बजट में हुआ है।

इस पोस्ट को भी देखे:- Pradeep Mishra Ji Katha Schedule 2024: आखिर क्यों नहीं हो रही श्री बेलपत्र शिवमहापुराण कथा, बाकि की कथा भी हुई रद्द।

Dukaan OTT Release Date

जहाँ तक बात है दुकान मूवी के OTT पर आने की तो इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। क्योकि फिल्म के  मेकर्स ने दुकान मूवी के डिजिटल राइट किसी भी OTT प्लेटफार्म को नहीं बेचे है। फिल्म को सिनेमाघरो में रिलीज़ के 2 महीने के अंत में ही OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जायेगा।

हमारे इस पोस्ट पर आने के लिए आपका धन्यवाद। कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों, रिलेटिव्स के पास भी शेयर करें। और हमारे वेबसाइट के होम पेज gatimaantime.com पर भी पहुंचें। बेल नोटिफिकेशन को भी ऑन करें ताकि आपको ताज़ा खबरें सबसे पहले मिल सके।

Leave a Comment