Dunki Box Office Collection Day 16: हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आपका स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम डंकी फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Dunki Box Office Collection) के बारे में बताएंगे।
यह फिल्म (Dunki) शाहरुख खान की वर्ष 2023 की तीसरी फिल्म है। इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। इससे पहले भी वह दो फिल्में कर चुके हैं और उनकी दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है। लेकिन शारुख खान की यह फिल्म डंकी अब बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नज़र आ रही है। क्योकि फिल्म की कमाई में अब हर दिन गिरावट नज़र आ रही है और फिल्म का 16वें दिन का कलेक्शन भी अब बेहद कम नज़र आ रहा है। फिल्म अब रिलीज के तीसरे हफ्ते में है, तो चलिए यहां जानते हैं की ‘डंकी’ ने 16वें दिन में कितने करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
डंकी का 16वें दिन का कलेक्शन (Dunki Day 16 Collection)
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़ तोड़ कमाई की थी। और साल 2023 के अंत में उनकी फिल्म डंकी 21 दिसंबर(December) को रिलीज़ हुई थी। और इस फिल्म ने भी 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था लेकिन अब इसकी कमाई पठान और जवान की तरह नहीं रही।
- एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘डंकी’ ने रिलीज के 16वें दिन यानी तीसरे ही शुक्रवार को 2.20 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
बॉक्स ऑफिस पर डंकी का कुल कलेक्शन
डंकी की कमाई की बात करें तो 29.2 करोड़ से ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में ही 160.22 करोड़ कमा लिए थे और दूसरे हफ्ते में इस फिल्म ने 46.25 करोड़ रुपयों का कारोबार किया था। अब बात करे डंकी के कुल कलेक्शन की तो उसने अब 16 दिनों में 208.67 करोड़ रुपये का अकड़ा पार कर लिया है।
दुनियाभर में डंकी की कमाई
वैसे तो दुनिया भर में डंकी का काफी हल्लाबोल हो रहा है। और इस फिल्म को ऑडियंस का काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। अब बात करे डंकी की वर्ल्डवाइड कमाई की तो पूरी दुनिया से मिला के इसका ग्रॉस कलेक्शन(Gross Collection) अब तक 422.90 करोड़ रुपए का हो गया हैं।
डंकी Hit हुई या Flop
डंकी मूवी का बजट 120 करोड़ रुपए था। वही इसकी अब तक कुल कमाई 423 करोड़ हो गयी है। जो की इसके तीन गुने से भी अधिक हैं। और इसी के साथ डंकी हिट हो गयी हैं।