iPhone 16 Launching Date: प्राइस से लेकर फीचर्स तक, iphone16 रिलीज़ खबर हुई लीक।

iPhone 16 Launching Date: कुछ ही महीने पहले iphone 15 रिलीज़ हुआ है। और अब iphone 16 के भी प्राइस से लेकर फीचर्स तक सब कुछ लीक हो गया है। इस समय इंटरनेट पर कई तरह के रूमर्स iphone 16 को लेकर आ रहे है। अगर आप भी इस फ़ोन को खरीदने की सोच रहे है। या इसके बारे में नॉलेज लेना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है। प्राइस से लेकर फीचर्स तक सब कुछ जानने के लिए पोस्ट में आखिर तक बने रहिये।

iPhone 16 Launching Date

iPhone 16 Launching Date

अगर आप भी iPhone 16 launch date का इंतज़ार कर रहे है तो ये खबर आपके लिए ही है। iphone 16 की launching date लीक हो गयी है। एप्पल के फ़ोन लगभग अक्टूबर के आस पास के महीने में ही रिलीज़ होते है इसीलिए सूत्रों से मिली खबर से पता चला है और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की iPhone 16 की Launching Date सितम्बर 2024 में होगी। बहुत ज्यादा उम्मीद है की iphone16 सीरीज भारत में आपको सितम्बर के महीने में देखने को मिल जाये। 

इस पोस्ट को भी देखे:- Royal Enfield Classic 350 Price in Kolkata: जानिये कोलकत्ता में क्लासिक 350 की ओन रोड कीमत।

iPhone 16 Price

चूँकि एप्पल के  iPhone 15 सीरीज की प्राइस इनके अब तक के सारे मोडल से बहुत ज्यादा रही है इसीलिए अबकी 16 सीरीज के iphone की प्राइस में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। iphone 16 प्राइस की बात करे तो अभी कुछ भी खुल के खुलासा नहीं हुआ है। iphone16 सीरीज के हर मोडल की प्राइस लगभग iphone15 सीरीज के हर मोडल से मिलती जुलती ही होगी। या ये भी हो सकता है की iphone 16 की प्राइस पिछले मोडल iphone15 के मोडल की तुलना में 5% तक बड़ी हुई मिले।

iPhone 16 Design

iPhone 16 Design की बात करे तो इसको लेकर अभी काफी रूमर्स आ रहे है। और ये अनुमान लगाया जा रहा है की इस बार एप्पल की तरफ से iphone 16 की डिज़ाइन में हमे काफी बदलाव मिलने वाले है। iPhone 13 से लेकर iPhone 15 तक के मोडल में हमें एक से ही कैमरा डिज़ाइन (Square shape) देखने को मिलती थी। लेकिन इस बार सबसे बड़ा बदलाव iPhone 16 में कैमरा मोडुअल की डिज़ाइन को लेकर ही किया जाने वाला है।

iPhone 16 Design

इस बार कैमरा मोडुअल हमें वर्टीकल शेप में मिलने वाला है जैसा की पहले iPhone X में देखने को मिला था।

इसके आलावा हमें इस बार iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के साइज में अंतर देखने को मिलेगा। अगर इन दोनों को पिछले iPhone 15 सीरीज से तुलना करे तो इस बार के iPhone में बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलेगी।

Measurement iPhone 16 Pro iPhone 15 Pro iPhone 16 Pro Max iPhone 15 Pro Max
Thickness 8.25 mm 8.25 mm 8.25 mm 8.25 mm
Height 149.6 mm 146.6 mm 163.0 mm 159.9 mm
Width 71.45 mm 70.60 mm 77.58 mm 76.70 mm
Display 6.3″ (159.31 mm) 6.1″ (155.38 mm) 6.9″ (174.06 mm) 6.7″ (169.98 mm)
Weight 194 grams 187 grams 225 grams 221 grams

Apple iPhone 16 Leaks: जानिए इस साल क्या होंगे बदलाव 

  • कैमरा की डिज़ाइन वर्टीकल पैटर्न में मिलेगी।
  • डिस्प्ले का साइज पहले से बड़ा हो जायेगा।
  • iphone 16 की डिस्प्ले में माइक्रो लेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होने वाला है जिसकी वजह से डिस्प्ले brightness पहले से और ज्यादा बढ़ जाएगी और पावर consumption घट जाएगी।
  • iPhone 16 प्रो मॉडल्स के लिए न्यू जनरेशन का A18 चिप सेट मिलेगा।
  • इस बार 16 सीरीज में आपको ios 18 के साथ AI (Artificial Intelligence) के भी फीचर्स मिल सकते है जैसे की सैमसंग s24 सीरीज में मिले थे।
  • इसके आलावा iPhone 16 Pro मॉडल्स में पहले से भी और ज्यादा अच्छी बैटरी लाइफ मिलेगी।
  • इसके साथ ही इसका कैमरा भी और जायदा इम्प्रूव कर दिया जायेगा। जिसकी मद्दत से आप लो लाइट में और भी अच्छे फोटोज क्लिक कर सकेंगे।

इस पोस्ट को भी देखे:- Pradeep Mishra Ji Katha Schedule 2024: आखिर क्यों नहीं हो रही श्री बेलपत्र शिवमहापुराण कथा, बाकि की कथा भी हुई रद्द।

लोगो द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

Leave a Comment