Maidaan Box Office Collection Day 1: पहले ही दिन कर डाली ऐसी कमाई की शैतान से भी पीछे रह गयी।

Maidaan Box Office Collection Day 1: मैदान मूवी एक असलियत की कहानी पर बनी एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। मैदान” की कहानी फुटबॉल टीम के कोच सय्यद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है। जो 1950 से 1963 तक भारतीय फुटबॉल टीम के मैनेजर और कोच रह चुके है। फिल्म को सिनेमा तक आने में 5 साल का सफर तय करना पड़ा। इसकी वजह दहिसर में बना ओलंपिक ग्राउंड है, जिसमे शूटिंग बार बार पोस्टपोनड हो रही थी।

Maidaan Box Office Collection Day 1: पहले ही दिन कर डाली ऐसी कमाई की शैतान से भी पीछे रह गयी।

मैदान मूवी में अजय देवगन ने सय्यद अब्दुल रहीम का किरदार निभाया है। वही प्रियमणि उनकी पत्नी की भूमिका में है।

Maidaan Box Office Collection Day 1

मैदान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 की बात करे तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 7 करोड़ रुपए की कमाई की है। अगर इस फिल्म के कलेक्शन को शैतान मूवी के कलेक्शन से तुलना की जाये, जो की अजय देवगन की ही फिल्म है जो 8 मार्च को सिनेमाघरो में रिलीज़ हुई थी तो शैतान की तुलना में इस फिल्म के कलेक्शन बहुत ही ज्यादा कम है। क्योंकि जहाँ शैतान मूवी ने अपने ओपनिंग डे में 14.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी तो वही इस फिल्म ने केवल 3 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया है जो शैतान मूवी की तुलना में बहुत कम है।

इस पोस्ट को भी पड़े:- Samsung M55 5G: भारत में लांच, 2000 रुपए का डिस्काउंट, अभी सस्ते में खरीद लो। 

Maidaan Vs BMCM Advance Booking

जहाँ ‘बड़े मियां छोटे मियां‘ फिल्म अली अब्‍बास जफर के डायरेक्‍शन में बनी है तो वही दूसरी ओर ‘मैदान‘ फिल्म को अमित शर्मा के डायरेक्‍शन में बनाया गया है। अब देखना ये दिलचस्प रहेगा की कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा कमाई कर सकती है। दोनों ही फिल्मो के एडवांस बुकिंग की बात करे तो इस मामले में BMCM एडवांस बुकिंग में मैदान से कही आगे है।

  • BMCM Advance Booking    4.80 करोड़ रुपए
  • Maidaan Advance Booking    1.10 करोड़ रुपए

Maidaan Release Date

अमित शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म मैदान को भारत के सिनेमाघरो में 10 अप्रैल को रिलीज़ किया गया है। लेकिन मैदान मूवी को पूरे विश्व के अंदर worldwide में आज 11 अप्रैल को रिलीज़ किया गया है। इसके आलावा बड़े मियां छोटे मियां को पहले 10 अप्रैल को रिलीज़ किया जाना था लेकिन उसको 11 अप्रैल को रिलीज़ किया गया है।

इस पोस्ट को भी पड़े:- Pushpa 2 Release Date: Allu Arjun के बर्थडे को और भी खास बनाने के लिए आ रहा है पुष्पा 2 का टीज़र।

Maidaan Budget

मैदान मूवी के बजट की बात करे तो इस फिल्म को बनाने में 100 करोड़ रुपए का खर्चा हुआ है।

Madiaan Cast
  • Ajay Devgn as Syed Abdul Rahim alias Rahim Saab
  • Priyamani as Saira Rahim, Syed Abdul Rahim’s wife
  • Gajraj Rao as Roy Chaudhary
  • Devyansh Tripathi as Syed Shahid Hakim
  • Nitanshi Goel as Rahim’s daughter
  • Aayesha Vindhara as Rahim’s daughter

हमारे इस पोस्ट पर आने के लिए आपका धन्यवाद। कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों, रिलेटिव्स के पास भी शेयर करें। और हमारे वेबसाइट के होम पेज gatimaantime.com पर भी पहुंचें। बेल नोटिफिकेशन को भी ऑन करें ताकि आपको ताज़ा खबरें सबसे पहले मिल सके।

Leave a Comment