Valentine Day पर लांच होगा रेडमी का Redmi A3 दिग्गज स्मार्टफोन कीमत 10 हजार से भी कम।

Redmi A3 Smartphone: रेडमी शुरू से ही अपने बेस्ट बजट स्मार्टफोन के लिए ही जाना जाता हैं। और आपको इस साल भी रेडमी का एक और बेहतरीन स्मार्ट फ़ोन देखने को मिलने वाला हैं। वैलेंटाइन डे वाले दिन रेडमी का एक बेहतरीन स्मार्टफोन Redmi A3 लांच होने वाला है। अगर आप भी इस फ़ोन को खरीदने का सोच रहे है, या इसके बारे में डिटेल्स जानना चाहते है, तो कृपया पोस्ट को पूरा पड़े

Redmi-A3

इस फ़ोन का बैनर काफी दिन पहले ही फ्लिपकार्ट पर लग गया था, जिसमे कुछ खास जानकारी देखने को नहीं मिलती। बैटरी और लांच डेट को बताया गया हैं। साथ ही कितनी रेम होगी और कितना डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट होगा ये 4 चीज़े बताई गयी हैं। लेकिन इस पोस्ट में आपको इसकी सारी जानकारी देखने को मिलेगी।

New Redmi A3 Launching Date

वैसे तो अब 10,000 रुपए में आपको 5G स्मार्ट फ़ोन भी देखने को मिल जायेंगे। 5G स्मार्ट फ़ोन का ज़माना भी हैं, और कॉम्पीशन को ध्यान में रख के देखे तो रेडमी को 5G स्मार्ट फ़ोन को लांच करना चाहिए था, पता नहीं xiaomi ने Redmi A3 को 4G कनेक्टिविटी के साथ लांच क्यों किया हैं। इस फ़ोन को कंपनी 14 फरवरी यानि वैलेंटाइन डे वाले दिन लांच कर रही हैं। अगर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड को एक अच्छा सा बजट स्मार्ट फ़ोन गिफ्ट करना चाहते है, तो ये एक अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं।

Redmi A3 Price

वैसे तो अभी तक इस फ़ोन की प्राइस को लेकर कुछ खास खुलासा नहीं हुआ हैं, लेकिन सूत्रों की माने तो ये फ़ोन आपको लगभग 8,999 से 9,999 रुपए तक देखने को मिल सकता हैं। और इसके ऊपर से 1,000 रुपए तक का बैंक डिस्काउंट भी देखने को मिल सकता हैं।

New Redmi A3 Phone Specifications

New Redmi A3 Phone Specifications: इस स्मार्टफोन में प्राइस के हिसाब से काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस फ़ोन में आपको मीडियाटेक का हेलिओ G36 12nm का प्रोसेसर देखने को मिलता हैं। जो की एक 4G प्रोसेसर हैं। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको IPS LED Pannel देखने को मिलता हैं, जो की 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता हैं।

डिस्प्ले की साइज की बात करे तो 6.70 इंच का बड़ा डिस्प्ले कंपनी ने इस फ़ोन में दिया हैं। वही इसकी बैटरी डिपार्टमेंट की बात करे तो उसमे भी कंपनी ने आपका पूरा ध्यान रखते हुए 5000mAh की बड़ी बैटरी की सुविधा दी हैं। इसके साथ ही बॉक्स में 10 वॉट का चार्जर भी मिलेगा। USB Type-C भी देखने को मिलता हैं। इस में आपको 3 कलर देखने को मिल सकते हैं। जिसमे ग्रीन कलर तो कन्फर्म हो ही गया हैं।

इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है जो 1080p तक की वीडियो कैप्चर कर सकता है। साथ ही आगे की तरफ आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है जो सेल्फी के लिए इस प्राइस रेंज के हिसाब से अच्छा है। इस स्मार्टफोन के डिजाइन की बात की जाए तो इसमें आपको पीछे की तरफ राउंड शेप में दो कैमरे और एक फ्लैशलाइट सेटअप मिलता है। इसके आलावा नीचे की तरफ रेडमी की ब्रांडिंग मिलती है।

Feature Specification
Rear Camera 13 MP (1080p video recording)
Front Camera 8 MP (Selfie)
Display IPS LCD, 90Hz, 6.70 inches
Glass Protection Corning Gorilla Glass
Operating System Android 13 MIUI
Processor MediaTek Helio G36 (12nm) (4G)
Storage Configurations 4GB RAM + 64GB, 6GB RAM + 64GB, 4GB RAM + 128GB, 6GB RAM + 128GB
Battery 5000mAh, with 10W charger,
Launch Date Valentine’s Day, 14 February
Price Range Under ₹10,000
USB Charging Type Type-C
Available Colors Green, Blue and Black
Redmi A3 से सम्बंधित सवाल
  • क्या एमआई ए3 वाटरप्रूफ है?

नहीं Redmi A3 फ़ोन वाटर प्रूफ नहीं हैं। वैसे भी लगभग 20,000 तक के स्मार्ट फ़ोन में आपको मोबाइल फ़ोन वाटर प्रूफ देखने को नहीं मिलते हैं।

  • क्या Mi a3 5g सिम को सपोर्ट करता है?

रेडमी A3 स्मार्ट फ़ोन का प्रोसेसर 4G तक की कनेक्टिविटी को ही सपोर्ट करता हैं। इसलिए आप इस मोबाइल में 5G के मज़े नहीं ले पाएंगे।

 

हमारे इस पोस्ट पर आने के लिए आपका धन्यवाद। कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों, रिलेटिव्स के पास भी शेयर करें। जो भी अपने लिए एक बजट स्मार्टफोन देख रहे हैं।  उन्हें भी 4G स्मार्टफोन की जानकारी मिल सके। और हमारे वेबसाइट के होम पेज gatimaantime.com पर भी पहुंचें। बेल नोटिफिकेशन को भी ऑन करें ताकि आपको ताज़ा खबरें सबसे पहले मिल सके। अगर इस मोबाइल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप उस सवाल को हम से कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment