Poco X6 Neo Price, Features and specifications: 13 मार्च को होगा भारत में लांच।

Poco X6 Neo Price, Features and specifications: एक बार फिर से हमे POCO का ज़बरदस्त फ़ोन देखने को मिलने वाला है। जैसा की कन्फर्म हो गया है की कल दोपहर 13 मार्च 2024 को फ्लिपकार्ट पर Poco X6 Neo लांच हो जायेगा। फ़ोन की प्राइस से लेकर फीचर्स तक सब कुछ जानने के लिए पोस्ट में आखिर तक बने रहिये। अगर आप ये फ़ोन लेने की सोच रहे है या आपका कोई दोस्त, तो उस तक पोस्ट को शेयर ज़रूर करना।

Poco X6 Neo Price, Features and specifications

Poco X6 Neo Launch Date in India

Poco X6 Neo 13 मार्च को भारत में लांच होने वाला हैं। Poco के इस फ़ोन को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है। स्मार्टफोन 13 मार्च की दोपहर को फ्लिपकार्ट पर लांच हो जायेगा।

इस पोस्ट को भी देखे:- Samsung F15 5G Release Date & Price: केवल 11,999 में लांच किया अपना 6000mAh की बैटरी वाला धांसू स्मार्टफोन।

Poco X6 Neo Price in India

Poco X6 Neo 2 वेरिएंट में देखने को मिलता है। RAM and Internal Memory (8GB + 128GB) और दूसरा वेरिएंट (12GB + 256GB) Poco X6 Neo के भारत में प्राइस की बात करे तो ये लगभग इसके बेस वेरिएंट की प्राइस 15,000 रुपए तक हो सकती है। और वही इसके टॉप मोडल की बात करे तो ये लगभग 17,000 रुपए के लगभग हो सकती है।

Poco X6 नव Variant Price In India (INR)     
(8GB + 128GB) बेस मोडल 15,000 रुपए 
(12GB + 256GB) टॉप मोडल 17,000 रुपए 

 

इस पोस्ट को भी देखे:- iPhone 16 Pro Launch Date in India: कैमरा से लेकर फीचर्स तक आएंगे ये बड़े बदलाव।

Poco X6 Neo Features

poco हमेशा से ही कम रेट में एक अच्छा स्मार्ट फ़ोन देने के लिए जाना जाता है। ऐसा ही कुछ हमे Poco X6 Neo में भी देखने को मिलता है। इसमे भी काफी कम रेट में बहुत ही बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते है।

  • 2 साल तक के एंड्राइड अपडेट और 4 साल तक की सिक्योरिटी पैच अपडेट
  • Poco X6 Neo में IP 54 का सर्टिफिकेशन देखने को मिलता है, जिसकी मद्दत से ये मोबाइल पानी के छीटों से ख़राब नहीं होगा।
  • इस मोबाइल में 2.2GHz का Mediatek का प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो की 6nm की टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है।
                      Category Specifications
General Android v14
Fingerprint Sensor Side Mounted
Display 6.6 inch
Resolution 1080 x 2412 pixels
Type AMOLED Screen
Peak Brightness 1000 nits Peak Brightness
Refresh Rate 120 Hz Refresh Rate
Display Type Punch Hole Display
Touch Sampling Rate 240 Hz
Camera 108 MP + 02 MP Dual Rear Camera
Rear Camera Features 3X Camera Zoom
Front Camera 16 MP Front Camera
Technical Mediatek Dimensity 6080 (6nm)
Processor Octa Core Processor
RAM 8 GB RAM, 12 Gb RAM
ROM 128 GB, 256 GB Internal memory
Memory Card Support Yes
Connectivity 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth & Wifi Bluetooth v5.3, WiFi, 5
USB USB-C v2.0
Battery 5000 mAh Battery
Capacity 33W Fast Charging
Reverse Charging No

 

हमारे इस पोस्ट पर आने के लिए आपका धन्यवाद। अगर हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों और  रिलेटिव्स के पास भी शेयर करें। जिससे उन्हें भी इस मोबाइल के बारे में पता चल सके अगर वो कोई नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है। हमारे वेबसाइट के होम पेज gatimaantime.com पर भी पहुंचें। बेल नोटिफिकेशन को भी ऑन करें ताकि आपको ताज़ा खबरें सबसे पहले मिल सके।

Leave a Comment