Poonam Pandey हो गयी जिंदा ! इसलिए फैलाई मौत की झूठी अफवाह।

जानी मानी हॉट एक्ट्रेस एंड मॉडल Poonam Pandey पिछले 2 दिन से इंटरनेट पर वायरल चल रही हैं। 2 फरवरी 2024 शुक्रवार को पूनम के बारे में कुछ ऐसी खबरे इंटरनेट पर आयी जिनकी वजह से पूनम वायरल होने लग गयी। क्योकि 1 दिन पहले जहाँ हम सबको पता चला था की पूनम पांडे अब नहीं रही जिसकी वजह से पूनम काफी ज्यादा सुर्खियों में आने लग गयी। इस वजह से पूनम के फैंस को काफी झटका लगा और ज्यादातर लोग इस खबर को सुन कर शॉक हो गए थे।

Poonam Pandey Death

लेकिन आज हम जानेगे की ऐसा क्या हुआ जो आज पूनम ने खुद एक वीडियो में इस बात के झूठे होने का खुला किया बल्कि अपने फैंस से उन्होंने माफ़ी भी मांगी हैं। तो चलिए आपको बताते हैं, की आखिर क्या है पूनम पांडे की मौत का राज़ और उनके फिर से अगले दिन ही ज़िंदा होने का सच। 

2 फरवरी को Poonam Pandey की Death

2 फरवरी शुक्रवार के दिन सबसे पहले पूनम पांडे की डेथ की खबर इंटरनेट पर वायरल हो जाती हैं। जिसका पता उनके सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट से चलता हैं। उनके इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जाती है, जिसके में उनके मरने का ज़िक्र किया जाता हैं। Poonam Pandey Death News इस खबर के पोस्ट होने के बाद से ही इंटरनेट पर पूनम वायरल हो जाती हैं। और अब सबको ये लगने लगता है, की पूनम अब हमारे बीच नहीं रही।

Poonam Pandey Is Alive

जैसे ही पूनम पांडे की खबर चारो तरफ इंटरनेट पर वायरल हो गयी और सबको ये पता चल गया की पूनम पांडे अब नहीं रही सर्वाइकल कैंसर की वजह से उनका निधन हो गया हैं। उसके बाद आज 3 फरवरी को पूनम पांडे के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट हुआ जिसमे पूनम पांडे नज़र आ रही थी और उन्होंने अपने मरने की झूठी खबर का खुलासा भी किया और ये कन्फर्म किया की ये खबर झूठी हैं।

बताया क्यों फैलाई थी मौत की झूठी अफवाह

पूनम पांडे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पे वीडियो के माध्यम से बताया की उन्होंने ऐसा क्यों किया। दरअसल बात ऐसी हैं  उन्होंने कहा, की ‘सर्वाइक कैंसर से मेरी मौत नहीं हुई , लेकिन इस वजह से कई महिलाओं की जान जा चुकी है, जिन्हें इस बात की जानकारी भी नहीं हैं, कि सर्वाइकल कैंसर से कैसे बचा जाये। HPV वैक्सीन और शुरुआती स्टेज में डिटेक्शन टेस्ट लेने पर इससे बचाव किया जा सकता है। इस डिजीज से किसी की जान न जाए, इससे बचाव का उपाय हमारे पास है।’

पूनम पांडे का मकसत केवल लोगो को इस बीमारी से अवगत करना था जिससे लोगो की जान बच सके।

मांगी माफी

इसी के साथ पूनम पांडे ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें वह इस अफवाह को फैलाने के लिए लोगो से माफ़ी मांगती नजर आ रही हैं। Poonam ने  कहा कि उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के लिए अवेयरनेस फैलाने के लिए अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई। उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर के बारे में जल्दी ही कोई बात नहीं करता। लोगों को जागरुक बनाने के लिए ये नाटक उन्हें करना पड़ा।

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट किसी लगी कमेंट बॉक्स में अपना फीडबैक देना न भूले।

Leave a Comment