Pradeep Mishra Ji Katha Schedule 2024: अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले शिवमहापुराण के सबसे बड़े कथा वाचको में से एक है। लेकिन इन दिनों पंडित जी की सेहत अच्छी नहीं है जिस वजह से नीमच MP में होने वाली श्री बेलपत्र शिवमहापुराण कथा को रद्द करना पड़ा है। ये ही नहीं इसके आलावा भी आगे तक की कथा को रद्द कर दिया गया है।
श्री बेलपत्र शिवमहापुराण कथा क्यों हुई रद्द
01 अप्रैल 2024 को प्रदीप मिश्रा जी की मध्य प्रदेश के नीमच नगर में सात दिवसीय कथा होनी थी। लेकिन वो कथा अब रद्द कर दी है। इस कथा को पंडित जी प्रदीप मिश्रा जी ने ही रद्द किया है। उन्होंने खुद आकर कथा में इसका कारण भी बताया है। पंडित जी ने बताया की 29 मार्च को महादेव की आष्टा की होली थी जिसमे गुलाल की जगह नारियल फेका गया जिससे पंडित जी के ब्रेन में गहरी चोट आ गयी। पंडित जी ने बताया की नारियल का प्रेशर काफी तेज़ था।
इस वजह से सर के अंदर चोट लग गयी है और काफी सूजन भी आ गयी है। इसलिए डॉक्टर ने उनको माइंड पर जायदा जोर देने से मना कर दिया है साथ ही कथा करने की भी परमिशन नहीं दी है। इसके आलावा पंडित जी को दवाई भी लेनी है इसीलिए उन्हें आराम की ज़रूरत है। इसीलिए ये कथा और आगे की भी कथा अभी रद्द कर दी गयी है।
आखिर कब होगी श्री बेलपत्र शिवमहापुराण कथा
अब आप सभी के मन में भी यही सवाल आ रहा होगा की अब ये कथा रद्द तो हो गयी लेकिन फिर ये कथा कब होगी तो इसका जवाब भी पंडित जी ने दे दिया है। पडित जी ने सबसे माफ़ी मांगी है। और आज हॉस्पिटल से छुट्टी लेकर केवल ये बात ही कथा में बताने के लिए पंडित जी आये थे की अब ये कथा इस साल न होकर अगली साल होगी और इस कथा का पूरा खर्चा पंडित जी की विठलेश सेवा समिति उठाएगी यजमान का इस कथा में अब कोई भी खर्च नहीं होगा।
इस पोस्ट को भी देखे:- Bank Holiday in April 2024: केवल आधे महीने ही खुलेंगी बैंक।
Pradeep Mishra Ji Katha Schedule 2024: कब तक कथा नहीं होंगी।
जैसा की पंडित जी ने श्री बेलपत्र शिवमहापुराण कथा में आकर के बताया की 29 मार्च को महादेव की होली हुई थी। जिसमे किसी ने होली में गुलाल की जगह पर नारियल फेक दिया और पंडित जी के सर में गहरी चोट लग गयी। जिस वजह से आगे तक की कथाओ को अभी रोक दिया है।
इस वीडियो में आप खुद पंडित जी के द्वारा जान सकते है।
आपको बता दे की वैसे तो अभी जुलाई तक की पंडित जी की सारी कथाओ को विराम कर दिया गया है लेकिन जब तक पंडित जी पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते वो कथा नहीं कर सकेंगे। तो हो सकता है की कथा और ज्यादा समय के लिए रोक दी जाये। क्योकि डॉक्टर ने अभी पंडित जी को आराम करने को कहा है और पंडित जी के सर में जायदा गहरी चोट लगने की वजह से अभी वो दिमाग पर ज्यादा जोर नहीं डाल सकते है। तो हो सकता है की पंडित जी कथा और ज्यादा समय के लिए भी रद्द कर दी जाये या पंडित जी अगर जल्दी सही हो गए तो कथा जल्दी शुरू भी हो जाये।
आप सभी से अनुरोध है की पंडित जी के लिए भगवन से प्रार्थना कीजिये जिससे पंडित जी जल्दी से सही होकर हम सब के बीच में आकर फिर से कथा कर सके।
।।श्री शिवाय नमस्तुभ्यं हर हर महादेव।।
हमारे इस पोस्ट पर आने के लिए आपका धन्यवाद। कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों, रिलेटिव्स के पास भी शेयर करें। और हमारे वेबसाइट के होम पेज gatimaantime.com पर भी पहुंचें। बेल नोटिफिकेशन को भी ऑन करें ताकि आपको ताज़ा खबरें सबसे पहले मिल सके।