​R Madhavan: “शैतान” फिल्म के आर माधवन का भूतिया लुक सामने आते ही बड़ी बेसब्री।

R Madhavan: अभी हाल ही में 25 जनवरी को फिल्म “शैतान” का टीज़र JioStudios के यूट्यूब चैनल पर आउट हुआ था। जिसके बाद से ही दर्शक इस फिल्म के लिए काफी बेसब्री से इसके सिनेमाघर में आने का इतंज़ार कर रहे हैं। फिल्म के टीज़र में हमने देखा था की ​R Madhavan कैसे अपनी भूतिया आवाज़ से अजय देवगन को डरते हुए नज़र आये थे। और अब आर माधवन का भूतिया लुक सामने आ गया हैं। 

​r-madhavan

 

​R Madhavan के लुक ने बड़ा दी लोगो की बेसब्री 

जब से अजय देवगन की फिल्म “शैतान” का टीज़र आउट हुआ है, तब से फिल्म की बात लोगो की ज़ुबान पर चल ही रही हैं। जहाँ पहले लोगो को R Madhavan के डरावनी आवाज़ ने आकर्षित किया था तो वही अब उनके लुक से लोगो की बेसब्री इस फिल्म को देखने के लिए बढ़ती ही जा रही है।

ये पोस्ट भी पड़े:- Shaitaan Teaser Out: अजय देवगन, आर माधवन की थ्रिलर फिल्म ‘शैतान’ का टीजर हुआ आउट, एक्टर काफी सहमे हुए से आए नज़र

आर माधवन ने फिल्म का पहला पोस्टर पोस्ट किया हैं, जिसमे उनकी कुछ नीली और डरावनी आंख, एक भयानक सी मुस्कान के साथ है जो उन्हें और भी ज्यादा खूंखार बना रही हैं। जो लोगो को बहुत पसंद आ रही है। आर माधवन ने पोस्टर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मैं हूं शैतान

Shaitaan है सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म

टीज़र के बाद से ही इस फिल्म ने हलचल मचा दी थी। क्योकि इसमे आर माधवन की आवाज की वजह से दर्शक काफी ज्यादा रोमांचित हो गए थे। जिसमे आर माधवन को एक सुपरनैचरल पावर के रूप में दिखाया जाता हैं। ये फिल्म रहस्य और रोमांच से भरी हुई हैं। आप इस फिल्म के लिए कितने उतावले है कमेंट कर के बताये।

​R Madhavan के आलावा और कौन होगा फिल्म में 

Film Name Shaitaan 2024
Language Hindi
Star Cast Ajay Devgan, Madhavan, Jyotika, Janki Bodiwala, Manoj Anand, Hiten Patel
Directed By Vikash Bahl
Produced By Jyoti Deshpande, Ajay Devgan

 

Shaitaan Release Date: कब होगी रिलीज़ 

विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘शैतान‘ का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है। “शैतान” फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है। अजय देवगन की ये फिल्म हमे मार्च में देखने को मिलेगी। वही बात करे इसकी रिलीज़ डेट की तो ये फिल्म 8 मार्च 2024 को हमे सिनेमाघरों में देखने को मिलने वाली हैं।

“शैतान” फिल्म को जियो स्टूडियोज, अजय देवगन फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज के द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। जिसे अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने मिलके बनाया हैं।

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें Gatimaan Time से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Leave a Comment