Salaar Box Office Collection: हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आपका स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम सालार फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Salaar Box Office Collection) के बारे में जानेंगे। प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म सालार ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही धमाका कर दिया था। लोग इसकी प्रतिक्षा बड़े लंबे समय से कर रहे थे बाहुबली की रिलीज के बाद से प्रभास तीन बार बॉक्स ऑफिस पर आए लेकिन हर बार वो फेल हुए। लेकिन 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म सालार सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं पूरी दुनिया में ही कमाल की कमाई कर रही है। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी ये एक्शन थ्रिलर फिल्म शाह रुख खान और तापसी पन्नू स्टारर ‘डंकी’ के एक दिन बाद ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
सालार की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी धुआंधार तरीके से हुई और हिंदी से लेकर तेलुगु भाषा तक में फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करना शुरू कर दिया। शुरूआती दौर में फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की थी लेकिन अब फिल्म का कलेक्शन धीरे-धीरे गिरता हुआ नजर आ रहा है। अब आपको बताते हैं कि क्या रहा फिल्म का 14 वें दिन का कलेक्शन।
बॉक्स ऑफिस पर सालार का कुल कलेक्शन
अब तक सालार ने 14 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 378.17 करोड़ की नेट कमाई की है। वही बात करे ग्रॉस कलेक्शन कि तो अब तक कुल 441.15 करोड़ तक का हुआ है।