Salaar Box Office Collection Day 16: जाने शनिवार को क्या रहा सालार का रिकॉर्ड !

Salaar Box Office Collection: हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आपका स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम सालार  फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Salaar Box Office Collection) के बारे में जानेंगे। प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म सालार ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही धमाका कर दिया था। लोग इसकी प्रतिक्षा बड़े लंबे समय से कर रहे थे बाहुबली की रिलीज के बाद से प्रभास तीन बार बॉक्स ऑफिस पर आए लेकिन हर बार वो फेल हुए। लेकिन 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म सालार सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं पूरी दुनिया में ही कमाल की कमाई कर रही है। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी ये एक्शन थ्रिलर फिल्म शाह रुख खान और तापसी पन्नू स्टारर ‘डंकी’ के एक दिन बाद ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

सालार की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी धुआंधार तरीके से हुई और हिंदी से लेकर तेलुगु भाषा तक में फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करना शुरू कर दिया। शुरूआती दौर में फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की थी लेकिन अब फिल्म का कलेक्शन धीरे-धीरे गिरता हुआ नजर आ रहा है। अब आपको बताते हैं कि क्या रहा फिल्म का 16 वें दिन का कलेक्शन।

फिल्म सालार की सबसे ज्यादा कमाई तेलुगु भाषा में हो रही थी, लेकिन 16वें दिन गुरूवार को इस भाषा में फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाई। जहाँ सालार ने 15वें दिन पर लगभग 3.50 करोड़ के आसपास की कमाई की थी। तो वही सालार ने गुरूवार को 16वें दिन पर केवल 5.25 करोड़ हिंदी भाषा में सिंगल डे पर कलेक्शन करके रह गयी। इस हिसाब से फिल्म ने अपने दूसरे हफ्ते के अंतिम दिन कुछ खास कमाई नहीं कर पायी ।

बॉक्स ऑफिस पर सालार का कुल कलेक्शन

अब तक सालार ने 16 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 387 करोड़ की नेट कमाई की है। वही बात करे ग्रॉस कलेक्शन कि तो अब तक कुल 667.69करोड़ तक का हुआ है।

Days India Net Collection (in Cr)
1st Day [Friday] ₹ 90.7 Cr
2nd Day [Saturday] ₹ 55.00 Cr
3rd Day [Sunday] ₹ 64.07 Cr
4th Day [Monday] ₹ 42.50 Cr
5th Day [Tuesday] ₹ 23.50 Cr
6th Day [Wednesday] ₹ 17.00 Cr
7th Day [Thursday] ₹ 13.50 Cr
8th Day [Friday] ₹ 10.00 Cr
9th Day [Saturday] ₹ 12.55 Cr
10th Day [Sunday] ₹ 14.50 Cr
11th Day [Monday] ₹ 15.50 Cr
12th Day [Tuesday] ₹ 7.50 Cr
13th Day [Wednesday] ₹ 5.25 Cr
14th Day [Thursday] ₹ 4.50 Cr
15th Day [Friday] ₹ 3.50 Cr
16th Day [Saturday] ₹ 5.25 Cr
Total ₹ 387 Cr

 

Leave a Comment