Samsung F15 5G Release Date & Price: केवल 11,999 में लांच किया अपना 6000mAh की बैटरी वाला धांसू स्मार्टफोन।

Samsung F15 5G Release Date & Price: सैमसंग ने भारत में अपने इस साल के पहले F-series के स्मार्ट फ़ोन Samsung F15 5G को लांच कर दिया है। सैमसंग की F-series और M-series बजट स्मार्टफोन के लिए काफी पॉपुलर है। इस फ़ोन में आपको काफी बेहतरीन फीचर्स जैसे 6000mAh की बैटरी, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वो भी 50mp के कैमरा के साथ। इस जैसे और भी कई बेहतरीन फीचर्स मिलते है। अगर आप भी ये मोबाइल लेना चाहते है या इसके बारे में प्राइस से लेकर फीचर्स तक सारी बात जानना चाहते है तो कृपया पोस्ट को पूरा पड़े।

इस पोस्ट को भी देखे:- Mirzapur Season 3: सबके होश उड़ाने इस दिन आएगी Mirzapur 3। हो रही इस वजह से लेट।

Samsung F15 5G Release Date & Price

Samsung Galaxy F15 Launch Date in India

Samsung Galaxy F15 5G को भारत में 04 मार्च 2024 को लांच किया गया है। ये फ़ोन आपको फ्लिपकार्ट पर और सैमसंग की ऑफिसियल वेबसाइट पर देखने को मिल जायेगा। गैलेक्सी f15 की फर्स्ट सेल फ्लिपकार्ट पर शाम 7Pm बजे हुई थी।

Samsung Galaxy F15 Price in India

Samsung Galaxy F15 5G की प्राइस की अगर भारत में बात करे तो जैसा की ये फ़ोन आज ही 04 मार्च को लांच हुआ है। जिसकी फर्स्ट सेल शाम 7Pm पर फ्लिपकार्ट पर चालू हो गयी थी। इसके केवल 2 वेरिएंट की कंपनी की तरफ से लांच किये गए है।

सैमसंग गैलेक्सी F15 प्राइस 4GB+128GB वेरिएंट 6GB+128GB वेरिएंट
ओरिजिनल प्राइस 15,999 रुपए 16,999 रुपए
फर्स्ट सेल प्राइस 12,999 रुपए 14,499 रुपए
HDFC बैंक डिस्काउंट 1,000 रुपए 1,000 रुपए
फाइनल डिस्काउंटेड प्राइस 11,999 रुपए 13,499 रुपए

 

इस पोस्ट को भी देखे:- iPhone 16 Pro Launch Date in India: कैमरा से लेकर फीचर्स तक आएंगे ये बड़े बदलाव।

Samsung F15 5G की खासियत 

  • इस प्राइस रेंज पर इस फ़ोन में आपको 4 साल का एंड्राइड अपडेट मिल रहे है। और 5 साल के सिक्युरिटी अपडेट। जो और कोई भी कंपनी 30,000 रुपए के मोबाइल में भी ऑफर नहीं करती है।
  • इस फ़ोन में एंड्राइड 18 तक का सॉफ्टवेयर अपडेट देखने को मिलेगा।
  • इस फ़ोन में आपको कमाल का बैटरी बैकअप 1.5 से 2 दिन का मिल जायेगा।
  • सैमसंग की F-series बजट स्मार्ट के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर है। इसमे आपको कम रेट में एक अच्छा कैमरा और बैटरी बैकअप देखने को मिल जाता है।

Samsung F15 5G Features

Features Details
Display 6.5 inches Super AMOLED, 1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio, 90Hz रिफ्रेश रेट
Processor MediaTek Dimensity 6100+
RAM 4GB / 6GB RAM
Storage 128GB internal storage, expandable up to 1TB (1000GB) via microSD card
Rear Camera Triple-camera setup: 50 MP (Primary), 5 MP (Ultrawide), 2 MP (Macro),
Front Camera 13 MP, f/2.0 aperture
Battery Non-removable Li-Po 6000 mAh battery, 25W fast charging
Operating System Android 14, One UI 6.0 + 4 years software update
Connectivity 13 5G Band 5G/4G/3G/2G, Bluetooth 5.3, USB Type-C
Security side-mounted fingerprint sensor, Face recognition
Dimensions 160.1 × 76.8 × 9.3 mm
Weight 214 grams
Colors Groovy Violet, Ash Black, Jazzy Green
samsung f15 flipkart
फर्स्ट सेल में Samsung F15 5G को लेने के फायदे

अगर इस मोबाइल को फर्स्ट सेल में ही परचेस कर लेते हो। तो आपको कंपनी की तरफ से कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट भी मिलते है।

  • आपको इस मोबाइल का बेस मोडल केवल 11,999 रुपए में देखने को मिल जायेगा।
  • इसके आलावा सैमसंग का ओरिजिनल 25W का चार्जर जो लगभग 1200-1500 रुपए तक में आता है, केवल 2,99 रुपए में मिल जायेगा।

हमारे इस पोस्ट पर आने के लिए आपका धन्यवाद। अगर हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों और  रिलेटिव्स के पास भी शेयर करें। जिससे उन्हें भी इस मोबाइल के बारे में पता चल सके अगर वो कोई नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है। हमारे वेबसाइट के होम पेज gatimaantime.com पर भी पहुंचें। बेल नोटिफिकेशन को भी ऑन करें ताकि आपको ताज़ा खबरें सबसे पहले मिल सके।

Leave a Comment