Shaitaan Advance Booking: कल आ रहा है शैतान, बुकिंग थमने का नाम ही नहीं ले रही।

Shaitaan Advance Booking: 08 मार्च 2024 को सिनेमाघरो में एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म शैतान दस्तक देने आ रही है। इस फिल्म में आपको अजय देवगन के अपोजिट आर माधवन देखने को मिलेंगे। ये एक सुपरनैचरल हॉरर फिल्म है।

Shaitaan Advance Booking

इस फिल्म में पहली बार आर माधवन और अजय देवगन एक साथ नज़र आएंगे। इसीलिए दर्शको को ये फिल्म देखने की चाह पहले से ज्यादा और बड़ गयी है। आज हम जानेंगे की फिल्म की एडवांस बुकिंग का क्या हाल है। फिल्म की बुकिंग ओपन हुए 2 दिन बीत चुके है। तो देखते है की फिल्म ने अपने रिलीज़ से पहले ही कितनी कमाई की और कितने शो इस मूवी को मिले है।

इस पोस्ट को भी देखे:- Nothing Phone 2a Release Date: कीमत केवल इतनी की गरीब भी खरीदेंगे Nothing का फ़ोन।

Shaitaan Advance Booking

इस साल अजय देवगन की कई फिल्म आ रही है लेकिन उन फिल्मो में से ये एक काफी धमाकेदार फिल्म होने जा रही है। इस फिल्म में अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका देखने को मिलने वाली है। इस फिल्म को एडवांस बुकिंग 2 दिन पहले से ही मिलना चालू हो गयी थी। और सबसे ज्यादा बुकिंग मुंबई बेंगलुरु जैसे सिटी से आ रही है।

शैतान मूवी ने अपने रिलीज़ से पहले ही एडवांस बुकिंग के द्वारा लगभग 2 करोड़ रुपए कमा लिए है।

Language Format Gross Collection Shows
Hindi 2D 19811278.92 9,048
Hindi ICE 90610 11
All India 1,99,01,888.92 [1.99 Cr] 86,474

Shaitaan Showtimes: अब तक हुए इतने Show बुक 

शैतान की बुकिंग 2 वर्शन में हो रही है। पहला तो 2D वर्शन और दूसरा ICE वर्शन।अगर बात करे 2d वर्शन में तो अब तक इस मूवी को sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक 9048 शोज मिल चुके है। वही ICE वर्शन में इस फिल्म को अभी तक केवल 11 शोज ही मिल पाए है। और अब तक शैतान मूवी के 86,474 टिकट बुक हो चुके है।

Language Version Tickets Sold Shows
Hindi 2D 86,310 9,048
Hindi ICE 164 11
All India 86474 9059

 

Shaitaan Budget

शैतान मूवी के बजट की बात करे तो Shaitaan मूवी 60 से 65 करोड़ रुपए के बजट में बन के तैयार हुई है।

इस पोस्ट को भी देखे:- Mirzapur Season 3: सबके होश उड़ाने इस दिन आएगी Mirzapur 3। हो रही इस वजह से लेट।

सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग कहा से ?

शैतान मूवी को देश भर से एडवांस बुकिंग मिलना चालू हो गयी है। लेकिन अगर बात करे सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग और कमाई की तो इसमे ज्यादातर बुकिंग एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु जैसी जगह से ही आ रही है।

 

हमारे इस पोस्ट पर आने के लिए आपका धन्यवाद। कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों, रिलेटिव्स के पास भी शेयर करें। और हमारे वेबसाइट के होम पेज gatimaantime.com पर भी पहुंचें। बेल नोटिफिकेशन को भी ऑन करें ताकि आपको ताज़ा खबरें सबसे पहले मिल सके।

Leave a Comment