Shaitaan Box Office Collection Day 3: 08 मार्च 2024 को सिनेमाघरो में शैतान फिल्म दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म में आपको अजय देवगन के अपोजिट आर माधवन देखने को मिलेंगे। ये एक सुपरनैचरल हॉरर फिल्म है। इस फिल्म में आपको देखने को मिलेगा की कैसे अजय देवगन की बेटी पर आर माधवन अपना काला जादू कर के उसको अपने वश में कर लेते है।
इस फिल्म में पहली बार आर माधवन और अजय देवगन एक साथ नज़र आएंगे। इसीलिए दर्शको को ये फिल्म देखने की चाह पहले से ज्यादा और बड़ गयी है। आज हम जानेंगे की Shaitaan Box Office Collection Day 3 का क्या हाल है। फिल्म ने अपने 2 दिनों में काफी ठीक कमाई करती हुई नज़र आ रही है। तो देखते है की फिल्म ने अपने तीसरे दिन में पहले से कितनी ज्यादा कमाई की।
इस पोस्ट को भी देखे:- Nothing Phone 2a Release Date: कीमत केवल इतनी की गरीब भी खरीदेंगे Nothing का फ़ोन।
Shaitaan Box Office Collection Day 3
Shaitaan Box Office Collection Day 3 की बात करे तो शैतान मूवी ने अपने तीसरे दिन में लगभग 16 करोड़ रुपए की कमाई भारत से कर ली है।
Shaitaan Box Office Collection
Shaitaan Box Office Days | Collection (in Crores) |
---|---|
Day 01 | 14.75 |
Day 02 | 18.75 |
Day 03 | 16 |
Total | 49.50 |
Shaitaan Budget
शैतान मूवी के बजट की बात करे तो Shaitaan मूवी 60 से 65 करोड़ रुपए के बजट में बन के तैयार हुई है।
इस पोस्ट को भी देखे:- Mirzapur Season 3: सबके होश उड़ाने इस दिन आएगी Mirzapur 3। हो रही इस वजह से लेट।
संक्षिप्त में शैतान की कहानी
शैतान फिल्म की पूरी कहानी कबीर की बड़ी बेटी जान्हवी के ऊपर है। जिसके ऊपर वनराज नाम का शख्स लड्डू खिला कर उस के ऊपर कला जादू कर के उसको कैसे अपने वश में कर लेता है और फिर उससे क्या क्या करवाता है यही इस मूवी की कहानी है।
शैतान कबीर की लड़की को अपने संग ले जाना चाहता है और वो बार बार उससे अपने संग ले जाने की ज़िद करता है, जिस पर कबीर और ज्योति उसे ले जाने से बार बार मना करते है। लेकिन शैतान यानि की आर माधवन अंत मै जान्हवी के माता पिता के महू से न चाहते हुए भी जान्हवी को ले जाने की परमिशन ले ही लेता है।
अब मूवी के क्लाइमेक्स की बात करे तो इसमें देखने ये रहेगा की कैसे कबीर अपनी बेटी जाह्नवी को उस शैतान के हाथो से बचाएगा, जो की उसकी बच्ची के साथ साथ कई अन्य बच्चियों की भी बलि देना चाहता है।
ज्यादातर पूछे गए प्रश्न।
प्रश्न – ‘ शैतान ‘ मूवी में कास्ट कौन–कौन है ?
उत्तर – “शैतान” मूवी में कास्ट के रूप में अजय देवगन , ज्योतिका , आर माधवन , अंगद राज और जानकी बोदीवाला है।
प्रश्न – ‘ शैतान ‘ मूवी के निर्देशक कौन है ?
उत्तर – “शैतान” मूवी के निर्देशक विकास बहल है।
हमारे इस पोस्ट पर आने के लिए आपका धन्यवाद। कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों, रिलेटिव्स के पास भी शेयर करें। और हमारे वेबसाइट के होम पेज gatimaantime.com पर भी पहुंचें। बेल नोटिफिकेशन को भी ऑन करें ताकि आपको ताज़ा खबरें सबसे पहले मिल सके।