Toyota: अगर आप अपने लिए कोई नयी गाड़ी लेने की सोच रहे है तो तुरंत ले लीजिये। अप्रैल के महीने का वेट मत कीजिये क्योकि 1 अप्रैल से काफी सारी गाड़ियों के दाम बढ़ने वाले है। Toyota समेत कई कम्पनिया अब अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का मन बना कर बैठी हुई है। आप जल्दी से 3 दिन के अंदर गाड़ी खरीद लीजिये वरना आगे आपको अपनी जेब पर ज्यादा दवाब डालना पड़ेगा।
अब ऐसा करना कंपनी के लिए ज्यादा प्रॉफिट कमाना नहीं बल्कि मैन्युफैक्चरिंग इनपुट कॉस्ट है जो पहले से ज्यादा हो गयी है तो फिर जाहिर सी बात है अगर कंपनी को ही गाड़ी पहले से ज्यादा महंगी पड़ेगी बनाना तो फिर वो दाम तो बड़ा ही देंगे। कोई कंपनी अपनी गाड़ी पर 1% की बड़ोतरी करने वाली है तो कोई 3% तक अपनी कार के दामों को बढ़ाने वाली है।
इन कंपनियों की गाड़िया हो जाएँगी महंगी।
इन कम्पनियो की गाड़िया हो जाएँगी महंगी।
- Toyota
- KIA
- Maruti Suzuki
ऑटोमोबाइल सेक्टर की एक बहुत बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपनी कार के दाम को 1 अप्रैल से बढ़ाने की घोषणा कर दी है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने यह घोषणा गुरुवार को ही कर दी थी कि कंपनी आने वाले दिनों में 1 अप्रैल 2024 से अपने चुनिंदा मॉडलों के प्राइस को बढ़ाने वाली है। कंपनी का कहना है की लागत के बढ़ने से कुछ मोडल की प्राइस को 1% तक बढ़ाया जा सकता है। इसके बाद से अब Fortuner, Innova समेत कई गाड़िया और भी ज्यादा महंगी हो जाएँगी।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर टीकेएम कई गाड़िया बेचता है जिनकी कीमत 7 लाख से लेकर आपको मार्किट में 52 लाख रुपए तक मिल जाएँगी। इस में हैचबैक ग्लैंजा से लेकर प्रीमियम सेगमेंट एसयूवी फॉर्च्यूनर, इन्नोवा जैसी कई गाड़िया शामिल है।
यह भी पड़े:- OTT Movies: इस हफ्ते OTT प्लेटफार्म पर आपको हँसाने के लिए रिलीज़ होने जा रही है धमाकेदार फिल्मे।
दोस्तों इसके साथ ही साथ अभी हाल ही में KIA ने भी ये एलान कर दिया है की वो भी अपनी गाड़ियों की प्राइस को जल्द ही बढ़ाने वाले है। 1 अप्रैल 2024 से किआ की सभी गाड़ियों की कीमत में लगभग 3% का उछाल देखने को मिलेगा।
इसके साथ ही मारुती कंपनी ने तो ये घोषणा पहले ही कर दी थी की अब मारुती वाले अपनी कार की कीमत बढ़ाने वाले है।
गाड़ियों के दाम बढ़ने का कारण।
जिस भी कंपनी ने अपने गाड़ी के दाम बढ़ाने की बात कही है उन सबका गाड़ी के दाम बढ़ाने के पीछे लगभग एक ही कारण “इनपुट लागत की बड़ोतरी” है। कंपनी का कहना है की उत्पादन लागत और परिचालन के खर्च में पहले की तुलना में काफी वृद्धि हुई है जिस वजह से गाड़ियों के दाम बढ़ाये जा रहे है।
जहाँ टोयोटा अपने कुछ गाड़ियों के 1% तक दाम बड़ा सकती है। वही किआ इंडिया मोटर्स अपने हर मोडल के प्राइस को लगभग 3% तक बड़ा देंगे।
Toyota कंपनी के इन गाड़ियों पर पड़ेगा असर
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के द्वारा दाम बरने की वजह से इसका असर टोयोटा फॉर्च्यूनर, हिलक्स, इनोवा हाइक्रॉस, इनोवा क्रिस्टा, अर्बन क्रूजर हायरडर और ग्लैंजा जैसी गाड़ियों पर पड़ने की उम्मीद है।
हमारे इस पोस्ट पर आने के लिए आपका धन्यवाद। कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों, रिलेटिव्स के पास भी शेयर करें। और हमारे वेबसाइट के होम पेज gatimaantime.com पर भी पहुंचें। बेल नोटिफिकेशन को भी ऑन करें ताकि आपको ताज़ा खबरें सबसे पहले मिल सके।