2024 Maruti Dzire Facelift लॉन्च होते ही ऐसे करेगी नए रूप और रंग के साथ बवाल।

मारुती सुजुकी इस साल Dzire की नयी जनरेशन का फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में लांच करने वाली हैं।

Dzire के इंजन में कोई चेंज नहीं होने वाला लेकिन अबकी CNG वेरिएंट देखने को मिल सकता हैं।

Dzire की बिल्ड Quality को भी मारुती वाले पहले से बेहतर करने वाले हैं।

इसके आलावा इसके इंटीरियर में भी बलेनो से प्रेरणा लेकर काफी परिवर्तन किये जायेंगे।

Dzire में आगे और पीछे नए स्पोर्टी लुक के साथ LED हेडलाइट और फोग लाइट सेटअप देखने को मिलेगा।

उम्मीद है, की जो डिज़ाइन Carwale.com की तरफ से तैयार किया गया है वैसा ही Dzire का फेसलिफ्ट हमे देखने को मिल सकता हैं।

मारुती Dzire के नए फेसलिफ्ट की कीमत भारतीय बाजार में 7 से लेकर 10 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली तक हो सकती हैं।

Honda City Hatchback: तगड़े फीचर्स के साथ इस दिन होगी भारत में लांच।