आदित्यनाथ योगी ने ज्ञानवापी पर दिया ऐसा बयान, जान कर दंग रह जायेंगे आप।

अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में योगी जी से पूछा गया की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर क्या हल निकला जा सकता हैं।

तो योगी जी ने बड़ी ही सफाई के साथ उत्तर देते हुए कहा की उसे ज्ञानवापी बोल देना चाहिए, अगर मस्जिद कहेंगे तो फिर विवाद हो जायेगा।

उनका मानना है, की मामला कोर्ट में गया है, अगर भौतिक साक्ष्य पाए गए हैं तो फैसला होना ही चाहिए।

आगे कहते है की त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहे है। इनको तो हममे से किसी ने रखा नहीं है।

वहाँ जो प्रतिमा है, ज्योतिर्लिंग हैं और दीवारे साफ़ चिल्ला चिल्ला के बता रही हैं, ज्ञानवापी किसका हैं।

योगी जी ने इशारे ही इशारे में मुस्लिम पक्ष पर निशाना साधते हुए कहा हैं की

एक होता है जिसे दिखाई नहीं देता और दूसरा जो देखना नहीं चाहता जान कर न दिखने का ढोंग करे।

उन्होंने बताया की जो भी उन प्रमाणों को नकार रहा है वे सब ढोंगी है।

अंत में उन्होंने बताया की मुस्लिम समाज की तरफ से ये प्रस्ताव आना चाहिए की वो शांति से हमे ज्ञानवापी सोप दे और ये उनके पूर्वजो से गलती हो गयी है ऐसा वो लोग मान ले।

मात्र 30 हज़ार देकर घर ले जाएँ Honda Activa 6G, जाने फीचर्स और माइलेज