iPhone 15: की इतनी डिमांड की बुज़ुर्ग भी हो गए उतावले।
iPhone 15 सीरीज केवल युवाओ की ही नहीं बल्कि बुज़ुर्गो को भी चाहिए।
तभी तो इसकी फर्स्ट सेल में फ़ोन को लेने के लिए स्टोर के बहार लम्बी लाइन में बुजुर्ग भी खड़े रहे।
लोगो ने भारत में iPhone 15 सीरीज के फ़ोन को फर्स्ट सेल में लेने के लिए 11-11 घंटो तक लाइन में खड़े रह चुके है।
इससे आप समझ सकते है की भारत में एप्पल की क्या ब्रांड वैल्यू है, साथ ही क्रेज़ भी कितना ज्यादा है।
मतलब iPhone 15 सीरीज का इतना क्रेज़ है भारत में की लोग रात के 12 बजे से ही फ़ोन ख़रीदने के लिए ही एप्पल स्टोर के बहार लम्बी लाइन लगा कर खड़े हो गए।
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में पहली बार एप्पल ने लोगो को टाइटैनियम डिजाइन से परिचित करवाया है।
iphone 15 Price: iphone 15 सीरीज़ के हर मोडल की प्राइस जानिए।
Learn more