kotak mahindra bank share price: RBI के एक फैसले से निवेशकों के डूबे करोड़ो रुपए।

RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक को नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी है।

इसके साथ ही ऑनलाइन और और नेट बैंकिंग के माध्यम से नए कस्टमर बनाने से भी रोक लगा दी है।

आर बी आई के इस एक्शन के बाद शेयर में 10% की भारी गिरावट (199 रुपए) देखने को मिली है।

शेयर में आयी इस गिरावट की वजह से बैंक के पूंजीकरण 35,000 करोड़ रुपए तक घट गए।

कोटक महिंद्रा बैंक शेयर की प्राइस इस समय 1646 रुपए है जो एक दिन पहले तक 1845 रुपए के लगभग थी।

RBI ने 2022 और 2023 तक कड़ी निगरानी रखने के बाद कोटक बैंक के खिलाफ एक्शन लिया है।

रोक के पीछे आरबीआई का कहना है कि जांच के दौरान आईटी इन्वेंट्री मैनेजमेंट के अलावा यूज़र एक्‍सेस मैनेजमेंट,वेंडर रिस्क मैनेजमेंट, डेटा सिक्योरिटी एंड डेटा लीकेज प्रीवेंशन जैसे कई गंभीर कमियां और गैर-अनुपालन देखे गए थे।

Vodaphone Idea FPO: निवेशकों को मिला 13% का रिटर्न।