Maidaan: ट्रेलर हो गया आउट 10 अप्रैल हो होगी रिलीज़।
Maidaan का 2 मिनट का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है जिसे आप Zee Studios के यूट्यूब चैनल पर इस ट्रेलर को देख सकते है।
“
मैदान
” की कहानी फुटबॉल टीम के कोच सय्यद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है। जो 1950 से 1963 तक भारतीय फुटबॉल टीम के मैनेजर और कोच रह चुके है।
इस फिल्म की घोषणा 2018 में ही कर दी गयी थी।
फिल्म को सिनेमा तक आने में 5 साल का सफर तय करना पड़ा।
लेकिन अब इस फिल्म के लिए आपको बस सात दिन का ही इंतज़ार करना बाकि रह गया है, 10 अप्रैल को आप इस फिल्म को सिनेमा में देख सकेंगे।
इसकी वजह दहिसर में बना ओलंपिक ग्राउंड है, जिसमे शूटिंग बार बार पोस्टपोनड हो रही थी।
Maidaan का बजट लगभग 60-90 करोड़ रुपए के बीच है।
Royal Enfield Classic 350 Price in Kolkata: जानिये कोलकत्ता में क्लासिक 350 की ओन रोड कीमत।
Learn more