जहाँ तक स्मार्टफोन की बात हैं तो ये हमारी लाइफ का बहुत Important हिस्सा बन चुके हैं। इनके बिना तो जैसे दिन ही शुरू नई होता।

लेकिन क्या आपको पता हैं की कुछ मोबाइल कम्पनिया हम Users को कैसे पागल बनती हैं।

कुछ कंपनियों के मोबाइल फ़ोन हर 2 -3 महीने में ही लॉच होते रहते हैं और कंपनियां हर बार उसको अपना बेस्ट प्रोडक्ट बता के मार्किट में काफी Confusion कर देती हैं। जिससे Users को लगता हैं की अब उनका फ़ोन जो उन्होंने कुछ टाइम पहले ही लिया था अब वो इतना बेस्ट नहीं  रहा हैं।

लेकिन कुछ कम्पनिया 1 ही तरह के फ़ोन को साल में 5-6 बार लांच कर देती हैं और कभी 2 की जगह 3 कैमरा तो कभी प्रोसेसर के नाम को चेंज कर के और हर बार ऐसी ब्रांडिंग की जाती हैं जिससे Users को लगता हैं की जो फ़ोन अब लांच हुआ हैं वो ही सबसे बेस्ट हैं

backpannel का डिज़ाइन चेंज करके कभी ट्रिपल कैमरा तो कभी Quard कैमरा Setup करके उस फ़ोन को launch करते  रहते हैं। अब ऐसा करने से customer को लगता है की New Phone hi Jyada Best हैं।

कुल मिला के बैटरी, कैमरा प्रोसेसर, में कुछ खास बदलाव  नहीं होते हैं बस थोड़ा यूनिक सा डिज़ाइन देके वही मोबाइल अलग अलग नाम से बिकता रहता हैं।

अगर आपने कोई मोबाइल लिया हैं तो Please उसे कम से कम 2-3 साल तक Use कीजिये क्योकि 2-3 साल तक मोबाइल अच्छे से चलता हैं आप नए फ़ोन को देख कर की मेरा फ़ोन अब उतना बेस्ट नई हैं इसीलिए New फ़ोन मत लीजिये।

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो औरो को भी शेयर करे।