Poonam Pandey Fake Death News: होंगी गिरफ्तार पूनम पांडे? मरने का नाटक पड़ा मेहेंगा

अपनी मौत की झूठी खबर फैलाने के कारण अब पूनम की गिरफ़्तारी हो सकती हैं।

महाराष्ट्र के कुछ विधायकों ने पूनम के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की हैं।

2 फरवरी को पूनम के मरने की खबर सामने आयी थी की उसके अगले दिन ही पूनम ने खुद वीडियो शेयर करके सबको चौका दिया।

अपने मौत की झूठी खबर फैलाने और लोगो को गुमराह करने की वजह से पूनम लोगो के निशाने पर आ गयी हैं।

पूनम के फैंस से लेकर फ़िल्मी सितारे तक इसे काफी शर्मनाक हरकत और सस्ती लोकप्रियता बता रहे हैं।

मुंबई के वकील अली काशिफ खान ने पूनम के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई हैं।

फिल्म वर्कर्स यूनियन ने 24 घंटे के अंदर पूनम से लिखित माफी की मांग की हैं।

Poonam Pandey हो गयी जिंदा ! इसलिए फैलाई मौत की झूठी अफवाह।