आखिर क्यों नहीं हो रही श्री बेलपत्र शिवमहापुराण कथा, बाकि की कथा भी हुई रद्द।
नीमच MP में होने वाली श्री बेलपत्र शिवमहापुराण कथा को रद्द करना पड़ा है।
ये ही नहीं इसके आलावा भी आगे तक की कथा को रद्द कर दिया गया है।
इस कथा को पंडित जी प्रदीप मिश्रा जी ने ही रद्द किया है।
इन दिनों पंडित जी की सेहत अच्छी नहीं है जिस वजह से नीमच MP में होने वाली श्री बेलपत्र शिवमहापुराण कथा को रद्द करना पड़ा है।
पंडित जी ने बताया की 29 मार्च को महादेव की आष्टा की होली थी जिसमे गुलाल की जगह नारियल फेका गया
पंडित जी ने बताया की नारियल का प्रेशर काफी तेज़ था। इस वजह से सर के अंदर चोट लग गयी है
आखिर कब होगी श्री बेलपत्र शिवमहापुराण कथा पूरी बात जानने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करे।
Learn more