Royal Enfield के छक्के छुड़ाने फिर से आ गयी Rajdoot
70 के दशक में बनी लोगो की पहली पसंद राजदूत बाइक अब फिर से भारत में लांच होने वाली है।
राजदूत बाइक को 1973 में आयी ऋषि कपूर की फिल्म बॉबी से पहचान मिली थी।
लेकिन 1990 तक आते आते इसकी मार्किट इतनी कम हो गयी की कंपनी को मजबूरन इस बाइक का प्रोडक्शन बंद करना पड़ा था।
इस साल के अंत तक में ये बाइक लांच हो जाएगी।
इस बाइक की टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटा थी।
केवल 4 सेकंड में 60 किमी की रफ़्तार को ये बाइक पकड़ लेती थी।
Samsung S23: सैमसंग के इस फ़ोन पे मिल रहा है पूरे 30 रुपए का डिस्काउंट जल्दी लीजिये।
Learn more