Samsung का ये फ़ोन iphone 15 Series को रुला देगा।  

सैमसंग हर साल कभी जनवरी तो कभी फ़रबरी में अपना एक बेस्ट फ्लैगशिप Segment का फ़ोन लांच करता हैं। और इस साल भी साल के पहले महीने में ही सैमसंग का S24 Series का ही एक बेस्ट स्मार्टफोन भारत में launch होने वाला हैं।

17 जनवरी को सैमसंग की S-24 Series ke 3 flagship smartphone launch होंगे।  Samsung S24,  S24 Plus and S24 Ultra

S24 Series की खासियत ये है की ये AI(Artificial Technology) पर आधारित हैं। जिससे इसमे काफी ज्यादा फीचर्स बढ़ जायेंगे। S24 का बैनर आपको फ्लिपकार्ट पे लगा हुआ मिल जायेगा Galaxy Unpacked के नाम से।

अभी इसकी प्रीबुकिंग चल रही हैं। जिसके लिए आपको 2000 रुपए Pay करने होंगे। जिससे तहत आपको ऐसा करने पर कंपनी से कुछ अतिरिक्त लाभ भी प्राप्त हो जायेगा।

अगर आपको ये मोबाइल खरीदना हैं तो आप इससे सैमसंग की ऑफिसियल वेबसाइट या फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

S24 अल्ट्रा में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी और लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रगन 8 Gen 3 देखने को मिलेगा।

Samsung Galaxy S24 Price In India: जाने कब होगा भारत में लांच।