समुद्र की लहरों से बचाने के लिए, PM मोदी ने किया गुजरात में "सुदर्शन सेतु" का उद्घाटन।

2.5 KM वाला ये भारत का सबसे लम्बा केबल पर आधारित पुल हैं।

सुदर्शन सेतु का नाम बदलने से पहले इस ब्रिज को सिग्नेचर ब्रिज के नाम से जाना जाता था।

ये पुल गुजरात में ओखा की मुख्य भूमि से लेकर बेट द्वारका तक जाता हैं।

सुदर्शन सेतु को 980 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है।

पुल के उद्धघाटन से पहले मोदी जी ने बेट द्वारका मंदिर में जाकर पूजा की और ये भी कहा की ये पुल गुजरात के विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान देगा।

इस पुल के बनने से पहले भक्तो को द्वारकाधीश मंदिर तक पहुंचे के लिए समुद्र के रास्ते होकर जाना पड़ता था।

लेकिन अब समुद्र की लहरों से बिना डरे पुल के रास्ते भक्त जन  द्वारकाधीश के दर्शन कर सकेंगे।

KGF के रॉकी भाई जल्द ही इस अवतार में धमाल मचाएंगे।