Suzuki Hayabusa Price: महिंद्रा थार से भी ज्यादा महंगी है ये तो।
आपको जानकर हैरानी होगी की सुजुकी की हायाबुसा कोई कार नहीं बल्कि मोटरसाइकिल है, जिसकी कीमत महिंद्रा थार को भी टक्कर देती है।
भारत में महिंद्रा थार की शुरुआती कीमत
11.25 लाख
रुपए है और वही इस बाइक कीमत महिंद्रा थार से भी कही ज्यादा है।
हायाबुसा की कीमत की बात करे तो ये दिल्ली एक्सशोरूम
16.97 लाख
और दूसरा टॉप मोडल
17.70 लाख
रुपए है।
इस बाइक में 1340CC का 4 सिलिंडर 6 गियर बॉक्स इंजन मिलता है। जो 150NM का टार्क जनरेट करता है।
हायाबुसा बाइक की फ्यूल टैंक केपेसिटी 20 लीटर की होती है। जबकि बाइक का वेट 266 किलोग्राम है।
हायाबुसा की 300-312 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार इस बाइक को और भी खास बना देती है।
ये केवल 2.74 सेकण्ड्स में 100kmph की स्पीड तक पहुंच जाती है।
रॉयल एनफील्ड की इस बात से अंजान है आप
Learn more