Tata Altroz Racer Edition: अब 2024 में उड़ने वाले है सबसे होश !

Tata ने पहली बार Altroz के Racer Edition का भारतीय बाजार में 2023 में खुलासा किया था।

केवल कंपनी गाड़ी के बाहर ही नहीं बल्कि इंटीरियर में भी काफी परिवर्तन करने वाली हैं।

इसके अलावा अगली साल 2025 तक Altroz का इलेक्ट्रिक वेरिएंट मार्किट में लांच होने वाला हैं।

उम्मीद है, की प्रीमियम डैशबोर्ड लेआउट के साथ नए डिज़ाइन के AC इवेंट भी मिलने वाले हैं।

गाड़ी को और भी ज्यादा प्रीमियम बनाने की लिए इंटीरियर में सॉफ्ट टच Material का भी इस्तेमाल किया जा रहा हैं।

कुछ रिपोर्ट्स की माने तो Altroz(Racer Edition) इस साल ही लांच हो सकता हैं, हालाँकि टाटा मोटर्स ने इसके बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया हैं।

Altroz(Racer Edition) का इंजन 120 bhp की पावर और 170 nm तक का टार्क जेनेरेट कर सकता हैं।

Tata Altroz में आपको 1.2 L का Turbo Petrol इंजन मिलता हैं।

सुरक्षा के लिए इसमे आपको 6 Airbags मिलते हैं।