UPRamMandir : क्यों नहीं गए प्रेमानंद जी महाराज अयोध्या? दर्शन न कर पाने की ये हैं बड़ी वजह
UPRamMandir : क्यों नहीं गए प्रेमानंद जी महाराज अयोध्या? दर्शन न कर पाने की ये हैं बड़ी वजह
22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवन श्री राम चंद्र जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी हैं।
Ram Mandir के उद्धघाटन के बाद से ही किसे मंदिर का बुलावा आया और अयोध्या राम मंदिर के दर्शन के लिए कौन कौन नहीं आया ये चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
ऐसे में वृन्दावन के सुप्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज जी के अयोध्या न जाने की खबरे सामने निकल कर आ रही हैं।
महाराज जी के राम मंदिर न जाने की वजह से भक्त रोजाना उनसे प्रश्न करते थे, जिसका जवाब उन्होंने अपनी एकांतिक वार्तालाप और इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके भी दिया हैं।
उस वीडियो में महाराज जी ने अपने न जाने का कारण और राम जी के प्रति अपनी भावनाये भी व्यक्त की हैं।
अयोध्या न जाने का कारण बताते हुए महाराज जी ने कहाँ, "हमारा दुर्भाग्य हैं, की किडनी रोग से ग्रसित हैं।" इसलिए नहीं जा सकते महाराज जी।