New Model Rajdoot Bike Price: 80 के दशक की किंग आ रही है वापस।

New Model Rajdoot Bike Price: जब भी पुरानी बाइक की बात आती है, तो लोगो के मन में राजदूत का ख्याल तो आ ही जाता है। 70 से लेकर 80 के दशक में ये बाइक भारत की सड़को पर राज करती थी। इस बाइक के लिए एक समय ऐसा आया था जब इसका भारत के बाजार में खूब डंका बाज़ा था लेकिन बाद में ये बाइक इंडिया में बंद हो गयी। लेकिन अब फिर से राजदूत के चाहने वालो के लिए खुशखबरी है, ये बाइक जल्द ही भारत में दुबारा लांच होने वाली है।

Rajdoot Launch Date in India

1973 में आयी ऋषि कपूर की फिल्म बॉबी से पहचान मिलने वाली बाइक राजदूत को तो आप सभी जानते ही होंगे। ये जल्द ही भारतीय बाजार में लांच होने के लिए तैयार है। अभी कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी हासिल नहीं हुई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये बाइक इस साल 2024 के अंत तक में आपको भारत में देखने को मिल सकती है।

New Model Rajdoot Bike Price

नई Rajdoot Bike में क्या होगा खास?

2024 की इस राजदूत बाइक में आपको पूरी तरह से इसका इंजन बदला हुआ मिल सकता है। जो 250 सीसी का फोर स्ट्रोक इंजन हो सकते है। इस बार के इंजन में आपको इंजन की शक्ति और इसके टार्क पहले से ज्यादा देखने को मिलेगा। इसके आलावा इसका मिलेज पहले से बेहतर होगा। इसके आलावा नई एडवांस फीचर्स जैसे डिजिटल मीटर, मोबाइल चार्जिंग, एडवांस सेफ्टी जैसे काफी नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।

इसके आलावा ये अपने 70 के दशक के लुक को बराबर रखती हुई थोड़ा आधुनिक डिज़ाइन में देखने को मिलेगी। इस बाइक में बेहतरीन रियर और फ्रंट में एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम दिया जायेगा। साथ ही एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और आधुनिक सस्पेंशन सिस्टम भी दिया जाएगा।

इस पोस्ट को भी देखे:- Suzuki Hayabusa Price: महिंद्रा थार से भी ज्यादा महंगी है ये तो। 

New Model Rajdoot Bike Price

एस्कॉर्ट्स कंपनी की धाकड़ बाइक राजदूत की कीमत करीब 1 लाख से 1.50 लाख रूपए तक देखने को मिल सकती है। अभी कंपनी ने इसके प्राइस के बारे में खुलासा नहीं किया है। ये केवल एक अनुमानित कीमत है। इस साल के अंत तक में ये बाइक आपको देखने को मिल सकती है।

Rajdoot Bike किस कंपनी की है?

आपने राजदूत बाइक का नाम तो काफी सुना होगा लेकिन आपको पता है की ये बाइक किस कंपनी की है। ज्यादातर लोगो को इस कंपनी का नाम नहीं पता बस बाइक का मोडल नंबर राजदूत याद है। जब भी पुरानी बाइक की बात आती है तो लोग इससे आज भी याद करते है। जितना फेमस इस बाइक का नाम है उतना इसको बनाने वाली कंपनी का नहीं। इस बाइक को भारत में एस्कॉर्ट्स कंपनी ने लांच किया था। बाद में कंपनी ने यामह के साथ मिलके इस व्यापर को आगे बढ़ाया। 1962 में Rajdoot 125 सीसी और  Rajdoot GTS 175 शामिल थी। इसके बाद 1983 में तो 350 सीसी में भी राजदूत आई।

इस पोस्ट को भी देखे:- Apple iPad Pro: 2 साल बाद आ रहा धमाल मचाने iPad Pro, इस दिन होगा लांच।

Royal Enfield के लिए चुनौती?

रॉयल एनफील्ड की बुलेट का खेल ख़त्म करने के लिए फिर से भारतीय बाजार में आ रही है राजदूत। 1980 के दशक में इस बाइक का काफी नाम चलता था एक समय ऐसा था की जब इसने रॉयल एनफील्ड की बाइक बुलेट को भी अपने सेल्स के मामले में पीछे छोड़ दिया था। इस बाइक की सफलता की चपेट से काफी कंपनियों की सेल्स कम हो गयी थी। और एक बार फिर से ये अब मार्किट में तगड़ा मुकाबला बढ़ाने के लिए आ रही है। ऐसे में ये Royal Enfield के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकती है।

अचानक से क्यों बंद हुई राजदूत की बिक्री?

इस बाइक को 1973 में ऋषि कपूर की फिल्म बॉबी से पहचान मिली थी जिसके बाद से ही युवाओ में इसका नशा सर चढ़के बोलने लगा। जिसके बाद से ही इस बाइक की बिक्री बहुत ज्यादा बढ़ गयी। गांव-गांव से लेके क्रिकेटर तक हर कोई इस बाइक को खरीदने लग गया। लेकिन 1990 के दशक आते आते इस बाइक की बिक्री बहुत कम हो गयी हालत इतने ख़राब हो गए की आगे चलके कंपनी को इस बाइक का प्रोडक्शन तक बंद करना पड़ गया। 1990 के दशक में कई कंपनी ने मार्किट में एंट्री कर ली थी और उन कंपनी की बाइक बेहतर, नई डिज़ाइन और सस्ती थी। इसके आलावा राजदूत में कई सेफ्टी फीचर्स की भी कमी थी जिसकी वजह से लोगो का इस बाइक से विश्वास कम हो गया।

Leave a Comment