Samsung Galaxy S24 Series: हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आपका स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की सैमसंग अपनी S Sereis का एक और स्मार्ट फ़ोन लांच करने जा रहा है। तो भारत में उसकी प्राइस क्या होने वाली हैं। S24 Series के क्या क्या features हैं। और कब तक ये स्मार्ट फ़ोन मार्किट में लांच हो जायेगा।
Samsung Galaxy S24 Series Release Date
जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की सैमसंग हर साल अपनी फ्लैगशिप स्मार्ट फ़ोन की S Series का फ़ोन साल में एक ही बार लांच करता है। इसी प्रकार सैमसंग इस साल(2024) में भी अपनी S Sereis का एक और स्मार्ट फ़ोन S24 सीरीज को जल्द ही इसी महीने में लंच करने वाली हैं। जनवरी महीने की 17 तारीख को सैमसंग अपने 3 बेहतरीन स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra को लांच करने जा रही हैं। सैमसंग मोबाइल का launch event अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में होगा। जो भारतीय समय के अनुसार 17 जनवरी की रात को 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। आप इस इवेंट को Samsung.com, और सैमसंग के Youtube चैनल के साथ ही इसे कंपनी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देख सकते हैं।
सैमसंग का ये फ़ोन iphone 15 Series को कड़ी टक्कर देने आ रहा है। क्योकि सैमसंग ने इस में पहले से भी काफी ज़बरदस्त फीचर्स बड़ा दिए हैं। और इस बार इस मोबाइल का सबसे ज्यादा मुख्य फीचर इस मोबाइल में आने वाला इसका AI Feature हैं।
Samsung Galaxy S24 Series Price In India
17 जनवरी को सैमसंग की S-24 Series के 3 best flagship smartphone launch होंगे। Samsung S24, S24 Plus and S24 Ultra सोशल मीडिया पर इस फ़ोन के बारे में काफी चर्चाये हो रही हैं। जिससे Users के मन में यह जानने की इच्छा होती की आखिर इस मोबाइल की प्राइस कितनी होगी।
- Samsung Galaxy S24 Price: Samsung S24 मोबाइल के 128gb varient की प्राइस लगभग 82,000 रुपए होगी। वही इसके हायर वेरिएंट की प्राइस 256gb की प्राइस लगभग 88,000 रुपए तक हो सकती हैं।
- Samsung S24 Price In India: Samsung S24+ मोबाइल के 256gb varient की प्राइस लगभग 1,05,000 रुपए होगी। और वही इसके हायर varient 512gb की प्राइस लगभग 1,15,000 रुपए तक हो सकती हैं।
- Samsung Galaxy S24 Ultra Price In India: Samsung S24 Ultra मोबाइल के 256gb varient की प्राइस लगभग 1,35,000 रुपए होगी। वही इसके दूसरे वेरिएंट की प्राइस 512gb की प्राइस लगभग 1,45,00 रुपए तक हो सकती हैं।
Samsung के सबसे मेहेंगे मोडल की प्राइस क्या हैं?
Samsung की इस series का सबसे महंगा स्मार्ट फ़ोन गैलेक्सी S24 अल्ट्रा हैं। इसके सबसे हायर Varient 1TB(1000GB) की प्राइस लगभग 1,65,000 रुपए तक हो सकती हैं। S24 अल्ट्रा में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी और लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रगन 8 Gen 3 देखने को मिलेगा।
Samsung Galaxy S24 series के specifications
S24 Specification
- Display 6.2 inches sAmoled
- Processor Exynose 2400
- Camera Main Camera 50MP, Telephoto Lense 50MP Ultra Wide Angle 12MP Front Camera 12MP
- Battery 4000mAh
S24+ Specification
- Display 6.7 inches sAmoled
- Processor Exynose 2400
- Camera Main Camera 50MP, Telephoto Lense 50MP Ultra Wide Angle 12MP Front Camera 12MP
- Battery 4900mAh
S24 Ultra Specification
- Display 6.8 inches sAmoled
- Processor Snapdragon 8 Gen 3
- Camera Main Camera 200MP + 12MP + 50MP + 10MP
- Battery 5000mAh
प्री-बुकिंग
अगर आपको ये मोबाइल खरीदना हैं तो आप इसे सैमसंग की ऑफिसियल वेबसाइट या फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। अभी इसकी प्री-बुकिंग चल रही हैं। जिसके लिए आपको 2000 रुपए देने होंगें। इसके बाद आप इस मोबाइल को अपने लिए Pre-Book कर सकते हैं। जिसके तहत आपको ऐसा करने पर कंपनी से कुछ अतिरिक्त लाभ भी प्राप्त हो जायेगा। यह लाभ कंपनी लेवल Pre-Booking करने वाले कस्टमर को ही दे रही हैं।
1 thought on “Samsung Galaxy S24 Series Price In India: जाने कब होगा भारत में लांच।”